
पूर्व कप्तान धोनी देहरादून स्थित जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर, (फोटो साभार: अमर उजाला)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी के सभी कार्यक्रम उत्तराखंड स्थित पर्यटक स्थल मसूरी में हो रहे है। बता दें, कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता भारतीय टीम में शामिल ऋषभ पंत दुबई से सीधे मसूरी पहुंचे और बहन की शादी में शामिल हुए।
क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी व अन्य लोगों के साथ दोपहर करीब ढाई बजे विशेष चार्टर्ड विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से धोनी ब्लैक रंग की कार में बैठकर मसूरी के लिए रवाना हुए।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार अभी कुछ और क्रिकेटरों के भी एयरपोर्ट पहुंचने की संभावनाएं हैं। जहां से सभी लोग मसूरी शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। इस शादी समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा खास रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों ही शामिल होंगे। वहीं हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश शर्मा भी शादी के कार्यक्रम में शामिल हुए है।
बता दें, कि ऋषभ पंत की बहन की शादी अंकित चौधरी से हो रही है। दोनों एक-दूसरे को लगभग 9 साल से जानते है। अंकित चौधरी इंग्लैंड में रहते है, और 5 जनवरी 2024 को ही दोनों ने लंदन में सगाई की थी। साक्षी अपने भाई ऋषभ पंत से दो साल बड़ी हैं और उन्होंने देहरादून स्थित दून यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।