
मॉरीशस ने पीएम मोदी ने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया, (फोटो साभार: X/@DDIndialive)
मॉरीशस के पीएम नवीन रामगुलाम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी को यह सम्मान भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया है।
मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किये जाने पर पीएम मोदी ने कहा, “मैं मॉरीशस के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।”
#WATCH | Prime Minister @narendramodi conferred with Mauritius's highest civilian award, by President of Mauritius Dharam Gokhool.
PM Modi becomes the first Indian to be conferred with Mauritius's highest honour, 'The Grand Commander of the Order of the Star and Key of the… pic.twitter.com/MlGG7RBrPa
— DD India (@DDIndialive) March 12, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, “यह भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के प्रति श्रद्धांजलि है, यह वैश्विक दक्षिण की साझा आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। मैं इस पुरस्कार को पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं। मैं इसे आपके पूर्वजों को समर्पित करता हूं, जो सदियों पहले भारत से मॉरीशस आए थे।”
इस अवसर पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा, “यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए सुखद आश्चर्य है। उन्होंने कहा, कि पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पांचवें विदेशी नागरिक हैं। जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है। बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पहले भारतीय हैं, और यह उनका 21वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है, जो उन्हें किसी अन्य राष्ट्र द्वारा प्रदान किया गया है।
गौरतलब है, कि इससे पहले पीएम मोदी को 20 देशों द्वारा सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। यह प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक नेतृत्व क्षमता और भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को रेखांकित करता है। इन अंतरराष्ट्रीय सम्मानों के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी की विभिन्न देशों के साथ भारत के मजबूत होते संबंधों की पुष्टि होती है।