
लूट में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,(चित्र साभार: X/@DehradunPolice)
देहरादून के रायपुर क्षेत्र में जनसेवा केंद्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस लूट की घटना में शामिल तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।
एसएसपी, देहरादून अजय सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया, मुठभेड़ में घायल और गिरफ्तार बदमाश थाना रायपुर में जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना में शामिल थे। बदमाशों की पहचान साहिल निवासी और कामिल के तौर पर हुई है। बदमाशों से चोरी की बाइक, एक देसी तमंचा व 4 जिंदा और 2 खोखा कारतूस बरामद किये गए। घायल बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर का निवासी है।
सुबह-सुबह हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
रायपुर में सर्विस सेंटर में 50 सेकंड में लूट करने वाले 60 सेकंड भी देहरादून पुलिस के सामने नहीं पाए टिक,
घेराबंदी बाद मात्र एक मिनट में बदमाश क्रॉस फायर में एक बदमाश हुआ धराशायी, जवाबी फायर में घायल, एक अन्य गिरफ्तार, pic.twitter.com/qCMaERg0J0
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) March 17, 2025
बता दे, कि 11 मार्च को रायपुर क्षेत्र के जैन प्लाट के पास तीन बदमाशों ने जन सेवा केंद्र में हथियारों के बल पर दो लाख रुपए की लूटकर स्कूटी से फरार हो गए थे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। घटना के बाद पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया था। सोमवार सुबह तड़के दून पुलिस रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी।
चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार बदमाश चेकिंग बैरियर पर ना रुक कर जंगल की तरफ भाग गए। पुलिस ने जब उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरे बदमाश को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस द्वारा घायल बदमाश को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। साथ ही जौलीग्रांट अस्पताल जाकर घायल बदमाश से पूछताछ भी की। वहीं पुलिस तीसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।