
गोकशी का आरोपी एहसान एनकाउंटर में घायल, (फोटो साभार: X/@DehradunPolice)
देहरादून पुलिस ने गौकशी के मामलों में एक लंबे वक्त से वांछित चल रहे पंद्रह हजार के इनामी अपराधी एहसान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पास से एक बाइक, एक 12 बोर का तमंचा, एक खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार सुबह सहसपुर क्षेत्र के तिमली धर्मावाला के पास पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने लगा। पुलिस टीम ने जब उसका पीछा किया, तो बदमाश ने तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
गौतस्करों पर देहरादून पुलिस का वार
सुबह सुबह …………..
गौमाता के हत्यारे गैंगस्टर 15 हजार रुo का इनामी एहसान पुलिस मुठभेड़ में घायल,
डेढ़ दर्जन मुक़दमे और विकासनगर गौकशी केस में था वांछित, pic.twitter.com/7ZeXMVjGUO
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) April 2, 2025
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को विकासनगर के अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ की सूचना पर अस्पताल पहुंचे देहरादून एसएसपी और एसपी विकासनगर ने अधिकारियों से घटना के विषय में जानकारी ली। बताया जा रहा है, कि सहारनपुर का निवासी कुख्यात गौ तस्कर एहसान के ऊपर पहले से ही गौकशी के कई मुकदमे दर्ज है।
गौ तस्कर एहसान देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाने में वांछित था। इसके अलावा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी उस पर कई मामले दर्ज है। पुलिस के अनुसार, विकासनगर और पुरूवाला (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में हुई गौकशी की घटनाओं में भी वह शामिल था। साथ ही यूपी और उत्तराखंड में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित 18 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना को भी अंजाम देना भी स्वीकार किया। पुलिस ने बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, 12 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस का कहना है, कि इस प्रकार की संगठित आपराधिक गतिविधियों पर शीघ्र ही पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी।