कुछ वर्ष पहले आयी स्पेशल 26 नाम की एक फिल्म जिसमें एक गिरोह नकली सीबीआई अधिकारीयों का भेष धरकर धनवान लोगो के यहाँ छापा मारकर उनसे पैसा वसूलते थे। और फिर सारा माल लेकर फरार हो जाते थे। ऐसा ही एक मामले में कोलकाता में सीबीआई के अधिकारी बनकर लोगों का अपहरण करने वाले गिरोह के 12 अपराधीयो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपी संगठित गिरोह बनाकर पैसे वाले लोगों को अगवा कर, बदले में मोटी रकम फिरौती के रूप में वसूला करते थे।
हैरान कर देने वाले इस मामले में, यह बात ज्यादा चौकाती है, कि फर्जी सीबीआई अधिकारियों के दल में टीवी चैनल के पत्रकार, सूचना प्रौद्योगिकी के आईटी पेशेवर से लेकर महिला अधिवक्ता तक शामिल थे। कोलकाता पुलिस मुख्यालय के एंटी राउडी स्कवाड ने इन शातिर अपराधियों से पूछताछ के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किये है।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने एक बयान में कहा, कि फर्जी सीबीआई बनकर यह गिरोह अब तक कई व्यवसायियों का अपहरण कर लाखों रुपए वसूल कर चुका है। इन आरोपियों ने फर्जी सीबीआई बनकर बंगाल के 24 परगना के इलाके के छह और महानगर के समृद्ध क्षेत्र से दो व्यापारीयो को अपना शिकार बनाया है।
कोलकाता पुलिस के अनुसार गिरोह के लोग तीन चार प्राइवेट कार से सीबीआई अधिकारी बनकर व्यापारियों के घर में पहले छापामारी करते थे। और फिर व्यापारियों को उनके घर से अगवा कर लेते थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पहले अपराधी व्यापारी से एक से दो करोड रुपयों की मांग करते थे। फिर मोलभाव कर व्यापारी को चालीस से पचास लाख लेके उन्हें छोड़ देते थे।
फर्जी सीबीआई वाला मामला पुलिस के संज्ञान में उस वक्त आया, जब कोलकाता के कसबा क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी अजीत राय के घर पर गिरोह के लोग सीबीआई बनकर पहुंचे और उनका अपहरण कर अपने साथ ले गए। इसके बाद व्यापारी के घरवालों को उनके अगवा होने की सूचना मिली, तो परिजनों ने पंद्रह लाख की फिरौती देकर व्यापारी को उनके चंगुल से आजाद करवाया। धोखाधड़ी का अहसास होने पर व्यापारी की पत्नी द्वारा कसबा थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया। उसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाँच पड़ताल शुरू की और फर्जी सीबीआई बनकर लूटने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया।