आनादिकाल से समस्त पुरातन सभ्यताओं में प्राचीनतम सभ्यता का दर्जा प्राप्त पवित्र सनातन हिन्दू धर्म पर बाहरी के अलावा अपनों द्वारा भी दुराग्रह की भावना से वर्तमान काल में कई प्रकार से अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रयास नई दिल्ली में रहने वाले एमसी कोड नामक रैपर ने जिसका का असली नाम आदित्य तिवारी है, ने तक़रीबन छह साल पहले किया था। हालाँकि रैपर एम सी कोड का पवित्र हिन्दू पुस्तकों पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आपत्तिजनक वीडियो कुछ समय पहले ही सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था।
MC Kode arrested by Delhi Police from Madhya Pradesh where he was hiding, after writing a su।c।de note on Instagram to gain sympathy. pic.twitter.com/9PTKVORD8k
— Madhur (@ThePlacardGuy) June 9, 2021
एमसी कोड उर्फ़ आदित्य तिवारी ने देश के कई महानगरों और राज्यों में ‘रैप बैटल्स’ नामक प्रतियोगिता आयोजित करवा चुका है। जानकारी के लिए आपको बता दे, कि एक ‘रैप बैटल’ प्रतियोगिता के दौरान रैपर एमसी कोड हिन्दू धर्म के अनुयायी की आस्था को आघात पहुंचाया था। रैपर एम सी कोड ने हिन्दू धर्म की पवित्र पुस्तक महाभारत और श्रीमद भगवतगीता पर अश्लील एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि “अगर तुम हिन्दू हो मैं तुम्हारी पवित्र गाय …. को करूँगा। मैं तुम्हारे महाभारत पर हस्तमैथुन कर दूँगा जैसी घटिया टिप्पणी की थी। रैपर एम सी कोड के इस वीडियो के छह साल बाद सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद एम सी कोड उर्फ़ आदित्य तिवारी फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार रैपर एमसी कोड उर्फ आदित्य तिवारी बीते 2 जून से लापता था। नई सूचना के अनुसार हिन्दू धर्म की पवित्र पुस्तकों पर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणी के बाद ख्याति बटोरने वाले रैपर एमसी कोड उर्फ आदित्य तिवारी को दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश से खोज निकाला है। दरअसल रैपर एमसी कोड अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक स्टोरी पोस्ट करने के बाद लापता हो गया था। उसने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, कि वो यमुना नदी के सामने एक पुल पर खड़ा है। रैपर एमसी कोड ने 27 मार्च के उस अपने वीडियो के लिए माफी मांगी थी। उसने लिखा कि मैं हर एक से माफी मांगता हूँ, जिनकी धार्मिक भावनाओ को मेरे शब्दों से चोट पहुंची है। उस वक्त मैं युवावस्था के दौर से गुजर रहा था। जब से मुझे अपने इस घटियापन का आभास हुआ है, उसी समय से मुझे अपनी मूर्खता के कारण अपनी युवावस्था से घृणा हो गयी है।
रैपर M C कोड आगे लिखता है कि तक़रीबन नौ ब्रांड्स ने अपने एंडोर्समेंट के कॉन्ट्रैक्ट को मेरे साथ निरस्त कर दिया है। इसके बाद मेरे पास पैसे कमाने का कोई जरिया नहीं बचा है। ये सब मेरी मूर्खता और जागरुकता की कमी के कारण हुआ है। मैं आपस सभी से माफी मांगता हूं, और प्रार्थना करता हूं, कि मेरी माफी स्वीकार की जाएगी। अब मैंने अपने सारे रैप किये गए गानों को यू-ट्यूब डिजिटल प्लेटफॉर्म से डिलीट करने का आवेदन कर दिया है। मैं सभी से वादा करता हूँ, कि ऐसा मूर्खतापूर्ण काम में दोबारा नहीं करुँगा, और मैं इस पश्चिमी हिप-हॉप संस्कृति कि परछाई से कोसो दूर रहुँगा।