उत्तराखंड राज्य में युवाओ को नशे के दलदल में धकेलने का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। नशे के गर्त में फंसे युवाओ की नियति उन्हें नशे के बाद अपराध की दुनिया में धकेल रही है। नशे के चंगुल में फंस कर कई घरों के चिराग बुझ चुके है। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करी को जड़ से समाप्त के लिए सख्त कदम उठाने और नशे के सौदागरों की गिरफ्तारियों के बाद भी नशा तस्करी के मामलो में वृद्धि हो रही है। नशा तस्करों को पकड़कर जेलों में बंद करने के अभियान के अंतर्गत बीते गुरुवार को विकासनगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हरियाणवी मॉडल और यूटूबर सहित दो युवको को स्मैक तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया है।
जानकारी के अनुसार एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम हरबर्टपुर चौकी के बाहर रूटीन चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा देहरादून की तरफ से आती हुई एक ब्रेजा कार को जाँच पड़ताल के लिए रोका गया। उक्त कार में दो युवको समेत एक युवती सवार थे। पुलिस द्वारा मौके पर वाहन चालक से सामान्य स्तर पर पूछताछ की गयी, तो पुलिस को चालक की भाव भंगिमा संदिग्ध प्रतीत हुई। वाहन चालक के संदेहात्मक व्यवहार पर शंका उत्पन्न होने पर पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने के बाद दोनों कार सवार युवको के साथ महिला सिपाही से युवती की तलाशी भी करवाई गयी। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से स्मैक बरामद हुई।
पुलिस द्वारा स्मैक तस्करी में गिरफ्तार आरोपी में से एक प्रवीण राणा निवासी सहारनपुर और शिवानी यादव यूटूबर और हरियाणवी मॉडल पटेलनगर देहरादून की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस की पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने स्मैक मिर्जापुर से लाकर विकासनगर में बेचने की योजना थी। युवती शिवानी यादव का परिचय प्रवीण राणा से तक़रीबन आठ साल पहले हुआ था। प्रवीण बागों में ठेकेदारी के ठेके लेता है। जबकि शिवानी यादव एक यूटूबर के साथ ही हरियाणा में मॉडलिंग भी करती हैं। शिवानी यादव के कई वीडियो एल्बम यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।