बंगलादेश के मशहूर ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर एक घरेलू मैच के दौरान अम्पायरों से अभद्र व्यवहार करने और स्टंप पर लात मारने के आरोप लगे है। खेल भावना के उलट इस व्यवहार पर हालांकि शाकिब अल हसन ने मैच के बाद ट्विवटर पर अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। दरअसल शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेले जा रहे ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान विपक्षी टीम के मुशफीकुर रहीम के खिलाफ की गयी एलबीडब्ल्यू की अपील को अम्पायर द्वारा नकारे जाने के बाद शाकिब अल हसन ने अपना नियंत्रण खो दिया और मैदान में पहले शाकिब अल हसन ने स्टंप को जोरदार लात मारी और फिर अंपायरों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
Anger is futile, too much anger is destructive.
For a player of Shakib's outstanding calibre, behaving so poorly is extremely disgusting. Earlier faced a two year ban after a stellar world cup. A real pity to see such a wonderful player setting a bad example. pic.twitter.com/fpOWxYw5H2— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 12, 2021
शाकिब अल हसन द्वारा मैच के दौरान की गयी इस शर्मनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनकी इस हरकत पर लोग उन पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग कर रहे हैं। अंपायर के साथ बदतमीजी और स्टंप पर लात मरने की घटना पर शाकिब का विक्षिप्त बर्ताव देखकर उनके टीम के साथी खिलाड़ी भी काफी हैरान नजर आए।
Genuinely unbelievable scenes…
Shakib Al Hasan completely loses it – not once, but twice!
Wait for when he pulls the stumps out ? pic.twitter.com/C693fmsLKv
— 7Cricket (@7Cricket) June 11, 2021
क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने अपनी हरकत पर सोशल मिडिया पर माफी मांगते हुए लिखा कि मैं उन सभी लोगो से माफी मांगता हूँ, जिन्हें आज के मैच में मेरे द्वारा किये व्यवहार से दुख पहुंचा है। बांग्लादेश के 34 वर्षीय पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने भले ही अपनी इस जलील हरकत पर माफी मांग ली हो,परन्तु स्टंप्स पर लात मारना ‘स्तर तीन’ के अपराध श्रेणी में आता है। शाकिब को इस अभद्र व्यवहार की वजह से उन पर एक मैच का निलंबन लग सकता है।
शाकिब अल हसन पर इससे पहले भी वर्ष 2017 में मैदान पर अंपायर को अपमानजनक शब्द कहने के आरोप में एक वर्ष का प्रतिबन्ध लग चुका है। इसके अलावा आईसीसी द्वारा वर्ष 2019 में बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाडी शाकिब पर तीन मामलों में दो साल का बैन लगाया था। शाकिब अल हसन का विक्षिप्त व्यवहार जग जाहिर है। और वे कई मौको पर प्रशंसकों से भी भीड़ चुके है।