उत्तराखंड की राजधानी देहरादून ( Dehradun ) में एक नाबालिक के हाथो स्कूटी की चाबी सौंपना उसके अभिभावकों को इतना महंगा पड़ गया कि इसके बाद अब वो उसे स्कूटी की चाबी पकड़ाने से पहले हजार बार विचार करेंगे। नगर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा घंटाघर के नजदीक लापरवाही से वाहन चला रहे नाबालिक स्कूटी चालक का वाहन सीज करते हुए, 35 हजार का चालान काट दिया। स्कूटी सवार के द्वारा जुर्माना राशि के भुगतान करने के बाद ही स्कूटी को मुक्त किया जाएगा। गौरतलब है, कि चालान के रूप में काटी गयी रकम में एक सेकेंड हैंड स्कूटी आसानी से मिल जाती है।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही काफी सीमित हो गई थी। इस कारण पुलिस का चेकिंग अभियान भी तकरिबन रुक सा गया था। हालांकि जब से कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीमा पड़ा है, तब से पुलिस विभाग फिर से सड़कों पर नियमो के पालन को लेकर सख्ती दिखाने लगा है। देहरादून धारा चौकी प्रभारी शिशुपाल राणा द्वारा बताया गया, कि बीते शुक्रवार शाम के वक्त वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने के एक नाबालिक स्कूटी सवार लापरवाह तरीके गाड़ी चलाता दिखा।
पुलिस द्वारा रुकने ने इशारे के बाद भी नाबालिक स्कूटी सवार ने मौके से भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने किसी प्रकार नाबालिक को रोक कर उससे लाइसेंस माँगा। नाबालिक के पास लाइसेंस नहीं होने के बाद उसकी उम्र पूछी गयी, जिसके बाद स्कूटी सवार की नाबालिक होने की पुष्टि हुई। नाबालिक स्कूटी सवार ने ना ही हेलमेट पहना था, और ना ही उसके पास वाहन चलाने का लाइसेंस था और तो और जिस स्कूटी को नाबालिक चला रहा था उस स्कूटी की नंबर प्लेट भी लापता थी।
इसके बाद पुलिस ने नए मोटर अधिनियम के अंतर्गत नाबालिक के वाहन चलाने पर पचीस हजार का काटा,और बिना नंबर प्लेट,लाइसेंस और हेलमेट के साथ कुल मिलाकर पैंतीस हजार का जुर्माना लगाते हुए वाहन को सीज कर दिया। इसके अलावा शनिवार को कोरोना कर्फ़्यू होने के बाद भी बेफिक्री से घूमते लोगो को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर चेकिंग के दौरान लगभग चालीस वाहन सीज किये।
कोरोना की दूसरी लहर में कमी के बाद सड़को पर फिर से आवाजाही बढ़ने लगी है। देहरादून पुलिस अब फिर से सक्रिय होकर उन वाहन चालकों पर कार्यवाही करने जा रही है, जो लोग सड़क पर ड्राइविंग करते वक्त अपने मोबाइल पर बात करते है , ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने वाले, विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले, लापरवाह और खतरनाक तरके से ड्राइविंग करने पर और बिना वजह सड़क पर ट्रैफिक जाम करने वालो पर नियमो के अनुसार कार्यवाही करेगी।