भारत की भीम यूपीआई फंड ट्रांसफर प्रणाली को अपनाने वाला भूटान पहला विदेशी देश बन गया है। बीते मंगलवार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भूटान के वित्त मंत्री ल्योगपो नेमगे शेरिंग द्वारा भीम यूपीआई को लांच किया।
भीम (BHIM ) यूपीआई को भूटान में लांच करने के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा भूटान स्थित एक स्टोर से खरीदारी भी की। भीम ऐप को भूटान में लांच करने के लिए भूटान के सेंट्रल बैंक रॉयल मोनेट्री और भारत के नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआई ) के बीच समझौता हुआ है।
With the launch of BHIM-UPI in Bhutan, the payment infrastructures of the two countries are seamlessly connected.
Bhutan is the first country in our immediate neighbourhood to adopt mobile based payments through the BHIM App. pic.twitter.com/GpwcDzc7dS
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) July 13, 2021
भीम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ऐप (BHIM Unified Payment Interface App) में ग्राहक अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर की सहायता से बैंकिंग से जुड़े कार्यों को ऑनलाइन कर सकता है। भारत के नागरिको को कैशलेस (नकदी रहित) भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा भीम ऐप को डेवलप किया गया है।
प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान के अंतर्गत BHIM ऐप को विकसित किया गया था। यह एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजने का एक तेज और सुरक्षित डिजिटल माध्यम है। BHIM ऐप भारत सरकार का आधिकारिक ऐप है।
ग्राहक का बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में हो उसे मात्र अपने मोबाइल फोन पर भीम ऐप डाउनलोड करके उसे अपनी भीम (BHIM ) यूपीआई के साथ लिंक करना होता है। BHIM ऐप का प्रयोग करने के लिए उपयोगकर्त्ता को किसी तरह के शुल्क अदा नहीं करना पड़ता है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार भूटान देश में भीम यूपीआई शुरू होने से भारतीय यात्रियों को भुगतान करने में सुविधा प्राप्त होगी। प्रत्येक वर्ष तकरीबन दो लाख पर्यटक भूटान की यात्रा करते है।