परिंदो की तरह उड़ने और दुनिया को कुछ कर दिखाने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए महाराष्ट्र के यवतमाल इलाके के आठवीं पास शेख इस्माइल ने खुद एक हेलिकॉप्टर का निर्माण किया। लेकिन बीते मंगलवार को कुछ तकनीकी खराबी के चलते युवक द्वारा बनाये हेलिकॉप्टर की टेस्टिंग के दौरान एक दुखद घटना में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शेख इस्माइल द्वारा जुगाड़ तकनीक से बनाये गए हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग के दौरान पंखा टूटकर उसके सिर पर जा लगा। जिस कारण शेख इस्माइल का इंतकाल हो गया।
बताया जा रहा है, कि तकरीबन 25 वर्षीय शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना शेख घरेलू उपकरण जैसे कूलर, वाशिंग मशीन,पंखे, अलमारी इत्यादि की मरम्मत करने बेहद मामूली सा मैकेनिक और वेल्डर था। महज आठवीं जमात तक पढ़ने वाले शेख इस्माइल दिमाग बचपन से ही बहुत तेज दौड़ता था। शेख इस्माइल लगभग पिछले दो वर्षो से अपने भाई के वेल्डिंग के गैराज में ही एक छोटा हेलीकाप्टर बनाने का प्रयास कर रहा था। युवक ने अपने हेलिकॉप्टर का नाम ‘मुन्ना हेलीकॉप्टर’ रखा था।
शेख इस्माइल द्वारा बनाये गए हेलीकाप्टर को देखने के लिए कुछ लोग बेंगलुरू शहर से आने वाले थे। अपने बनाये हेलीकॉप्टर की चर्चा से उत्साहित शेख इस्माइल उससे पहले “मुन्ना हेलीकाप्टर” की टेस्टिंग करना चाहता था। हेलीकाप्टर को परिक्षण के लिए युवक अपने गांव के कुछ मित्रो की मदद से हेलकॉप्टर को उठाकर गांव से बाहर ले गया था। युवक ने अपने दो वर्षो की मेहनत के बाद बीते मंगलवार 10 अगस्त की रात अपने बनाए हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग शुरू की।
शेख इस्माइल उर्फ मुन्ना ने हेलीकाप्टर में बैठकर इंजन को चालू किया। हेलीकाप्टर का इंजन जमीन पर 750 एम्पीयर की गति से कार्य कर रहा था। परिक्षण के दौरान सब कुछ ठीक ठाक लग रहा था। लेकिन अचानक ही हेलीकाप्टर का पिछला वाला पंखा टूट गया और वह सीधे तेजी से घूम रहे मुख्य पंखे से जा टकराया और हेलीकाप्टर तेज धमके के साथ पलट गया।
हेलीकाप्टर में हुई इस गड़बड़ी में पंखा शेख इस्माइल के सिर में जा कर लग गया और पंखे के सिर में लगने से बुरी तरह घायल शेख इस्माइल ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, घटना की वजह युवक के परिवार में मातम पसरा है।