तथाकथित किसान नेता राकेश टिकैत एबीपी न्यूज चैनल के एक डिबेट शो के दौरान उस वक्त बगले झांकने लगे, जब एंकर रुबिका लियाकत द्वारा उनसे सदन द्वारा पारित नए कृषि बिलो कानूनों को लेकर सवाल किए गए। स्वघोषित किसान नेता राकेश टिकैत इस दौरान ना सिर्फ हकलाते रहे बल्कि सवालो से पीछा छुड़ाते भी नजर आए।
Meet the female version of Swara Bhasker. pic.twitter.com/mQHhty4iZQ
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 27, 2021
दरअसल एबीपी न्यूज़ चैनल की तेजतर्रार एंकर रुबिका लियाकत ने तथाकथित किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत से सवाल पूछा, कि यदि उन्होंने नए कृषि कानूनों का अध्ययन किया है, तो कानून के बारे में विस्तार से जानकारी दे।
लगभग आठ महीने से देश की राजधानी दिल्ली की सड़को को बंधक बनाये बैठे आन्दोलनजीवी राकेश टिकैत को सांप सूंघ गया, जब उनसे यह प्रश्न पूछा गया, कि आखिरकार नए कृषि कानूनों से आंदोलन कर रहे लोगो को समस्या क्या है ? न्यूज़ एंकर रुबिका लियाकत ने राकेश टिकैत को उन मुख्य बिंदु पर प्रकाश डालने को कहा, जिसके आधार पर उनका आंदोलन चल रहा है।
एंकर रुबिका लियाकत ने दोबारा राकेश टिकैत से सवाल किया कि वह यह जानकारी दे, कि नए कृषि बिलो में आखिर कहां यह प्रावधान है, कि निजी कंपनियां किसानों की खेती की जमीन कब्ज़ा लेगी। अपने ऊपर हो रहे, तार्किक सवालो की बौछार से राकेश टिकैत की बोलती बंद हो गयी ,और अंत में इन सवालो से यह कहकर उन्होंने पल्ला झाड़ना चाहा, कि रुबिका लियाकत केंद्र सरकार के लिए नौकरी करती हैं।
राकेश टिकैत से कोई जबाब बनता ना देख उन्होंने एंकर पर ही आरोप लगते हुए कहा, कि “आप केंद्र सरकार के किस पोस्ट पर हैं। इस पर न्यूज़ एंकर रुबिका ने करारा जवाब देते हुए कहा, कि वो इस देश की नागरिक हैं, और एक पत्रकार भी है, उन्हें सवाल पूछने का पूरा हक है।
गौरतलब है, कि केंद्र सरकार द्वारा दोनों उच्च सदनों में पारित नए कृषि कानून कई किसान संगठनों से विचार विमर्श के बाद पारित हुए थे। इसके साथ ही कृषि मंडियों की मोनोपॉली के बाहर जाकर माल बेचने की स्वतंत्रता की माँग भी किसान संगठनों द्वारा एक लंबे वक्त से की जा रही थी, किन्तु वर्तमान में जब केंद्र जी मोदी सरकार ने कृषि संगठनों की सभी तार्किक मांगे स्वीकार कर ली है, तो उन कानूनों का राजनितिक लाभ लेने के लिए विरोध किया जा रहा है। आन्दोलनजीवी नेता राकेश टिकैत वर्तमान समय में धमकियों और उलजुलूल बयानों को लेकर हास्य का विषय बने हुए है।