उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कई घोषणाएं की गयी। मुख्यमंत्री धामी द्वारा कहा गया, कि राज्य सरकार ने दसवीं और बाहरवीं कक्षाओं के छात्रों के बाद अब सभी सरकारी महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट देने का निर्णय लिया है।
विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कहा गया, कि राज्य के सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में अध्ययन करने वाले लगभग एक लाख छात्र – छात्राओं को मुफ्त मोबाइल टैबलेट प्रदान किया जाएगा। एक अनुमान के अनुसार इस योजना में 100 करोड़ रुपये का व्यय आएगा। मुख्यमंत्री धामी द्वारा कहा गया, कि राज्य सरकार दसवीं और बाहरवीं के छात्रों को पहले ही ऐसे मोबाइल टैबलेट देने की घोषणा कर चुकी है।
सरकारी डिग्री कॉलेजों के लगभग 1 लाख छात्र एवं छात्राओं को आधुनिक तकनीकि से जोड़ते हुए टैबलेट देने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन में ₹100 करोड़ का व्यय भार आएगा।#EducationForAll pic.twitter.com/8oxKTkZ8We
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 27, 2021
इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी द्वारा कोरोना आपदाकाल में किए गए सर्वोत्तम कार्य के लिए राजस्व विभाग, पुलिस और ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारियों को भी एकमुश्त 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। उत्तराखंड राज्य में कृषि एवं इससे संबंधित क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास और भू-विधियों के शोध के लिए पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में समिति गठित करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गयी।