अमेरिका ने अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे के नजदीक हुए आत्मघाती हमले के साजिशकर्ता को खत्म करने का दावा किया है। पकिस्तान के बॉर्डर के पास सटे एक इलाके नांगहार प्रान्त में शुक्रवार रात्रि किये गए ड्रोन हमले में काबुल एयरपोर्ट हमले के मास्टरमाइंड इस्लामिक स्टेट – खुरसान के दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
US carried out drone strike against Islamic State 'planner' in Afghanistan, reports AFP news agency quoting Pentagon
— ANI (@ANI) August 28, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बीती शनिवार को अपने एक संबोधन में कहा था, कि काबुल एयरपोर्ट में हुए नरसंहार का बदला लने के लिए आईएएस के विरुद्ध हमले किये जायेगे।
जानकारी के लिए बता दे, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के हवाई अड्डे के पास बीते गुरुवार (26 अगस्त) को हुए दो धमाकों में मासूम बच्चो समेत 13 अमेरिकी सैनिको, दो ब्रिटिश नागरिक और 182 लोगो की जान चली गई थी। इन धमाकों में 169 अफगान नागरिक शामिल थे। वहीं 1276 से ज्यादा लोग घायल हुए। धमाकों कि जिम्मेदारी आईएएस – के ने ली थी।
काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले के दौरान मारे गए अमेरिकी सैनिको के जबाब में आतंकवादी इस्लामिक संगठन आईएएस-के ठिकाने को अमेरिकी सेना द्वारा हवाई हमला किया गया।
अमेरिका सेना के मेजर जनरल विलियम टेलर ने कहा, कि हमले में टारगेट (मास्टरमांइड) के मारे जाने की सूचना है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में आतंकी संगठन आईएसआईएस (K) के ठिकानों को ड्रोन हमले के जरिए निशाना बनाया गया।