साइबर अपराध के मामले दिन बा दिन बढ़ते जा रहे हें। साइबर ठग संचार क्रांति के इस युग में सोशल मीडिया पर लोगों को प्रतिदिन नए नए तरीके ईजाद कर ठगी का शिकार बना रहे हैं। वर्तमान समय में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का सबसे अधिक इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए किया जा रहा है।
फेसबुक इस्तेमाल करने वालो के लिए सावधान और सतर्क होने का समय है। यदि कोई अनजान युवती आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है अथवा किसी फेसबुक फ्रेंड की रिक्वेस्ट दूसरी बार आ रही है तो यह समय सतर्क होने का है। साइबर क्राइम सेल में फेसबुक से ठगी की 400 शिकायतें दर्ज की जा चुकी है। दरअसल ये साइबर ठग सोशल मीडिया पर एक प्रोफाइल सर्च करते हैं।
उसके बाद उस प्रोफाइल की बहुत सी फोटो अपने पास सेव कर लेते हैं। इसके बाद साइबर अपराधी उसी नाम से दूसरी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेेंड रिक्वेस्ट भेजकर मित्र बनाने के बाद व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से जुड़े लोगो से मदद के नाम पर रुपये मांगते हैं।
वहीं साइबर ठग फेसबुक ठगी के अन्य तरीके में पहले अनजान युवती द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है। उसके बाद फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत का दौर शुरू किया जाता है और वाट्सएप नंबर भी शेयर किये जाते है। इसके बाद योजना के अनुसार युवतियों की तरफ से युवकों को वीडियो काल के जरिये उत्तेजित करने का प्रयास किया जाता है।
इसके बाद युवको को वीडियो काल के दौरान अश्लील हरकतें करने के लिए उकसाया जाता है और मोबाइल का स्क्रीन रिकार्डर भी आन कर दिया जाता है। युवको का अश्लील वीडियो बनाने के बाद साइबर अपराधी युवकों को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं।
दैनिक जागरण में छपी एक खबर के अनुसार, जुलाई माह में एक चिकित्सक को अनजान युवती ने फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर कर अपने जाल में फंसा दिया। युवती ने चिकित्सक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
अपनी सामाजिक बदनामी के चलते कुछ वक्त तो चिकित्सक ने ब्लैकमेलर युवती को रुपये दिए। लेकिन जब युवती की रुपयों की डिमांड बेतहाशा बढ़ती चली गई, तो उन्होंने किसी प्रकार इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई, फिलहाल पुलिस मामले जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े ….