उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रविवार को गढ़वाल क्षेत्र के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री धामी द्वारा ऋषिकेश,रानीपोखरी, नरेंद्रनगर, तीनधारा, देवप्रयाग, तोताघाटी, कौड़ियाला, नरेन्द्रनगर, फकोट समेत चंबा क्षेत्र की तात्कालिक परिस्थिति का विमान द्वारा हवाई सर्वेक्षण किया गया। उत्तराखंड राज्य में पिछले तीन-चार दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण आपदा जैसे हालत पैदा हो गए है।
उत्तराखड में बारिश के बाद यहाँ की नदिया उफान पर है। राज्य के पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाको में जिस तरह से बारिश का क्रम चल रहा है, उससे आम जनता की मुसीबतो का दौर ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारी बारिश और भू – स्खलन के कारण राज्य की लगभग 97 सड़को पर यातायात बाधित है। नदी नालो में भीषण बहाव के साथ कई जगह भारी भू कटाव हुआ है।
रविवार को मुख्यमंत्री धामी द्वारा हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लेने के बाद जिला आपदा प्रबंधन तंत्र को प्रत्येक परिस्थिति के लिए तैयार रहने को भी कहा गया है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा राज्य की सड़को को तीन दिन के अंदर खोलने के आदेश दिए है। इसके अलावा मुख्यमत्री द्वारा जल्द से जल्द आपदाग्रस्त क्षेत्रों में संचार व्यवस्था बहाल करने का भी निर्देश जारी किया है।
आज कैबिनेट मंत्री श्री @drdhansinghuk जी एवं @BJP4UK के प्रदेश अध्यक्ष श्री @madankaushikbjp जी के साथ गढ़वाल मण्डल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीन धारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। pic.twitter.com/O6CCNav8Is
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 29, 2021
गढ़वाल क्षेत्र के हवाई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
उत्तराखंड राज्य में मानसून की बारिश के आम जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण राज्य के मोटर मार्ग बंद पड़े है। नदी-नालों के भीषण उफान को देख लोग दहशत में है। मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी इलाको में भारी बारिश ने बेहद नुकसान पहुंचाया है। ऋषिकेश से श्रीनगर जाने वाला सड़क मार्ग कई स्थानों पर भूस्खलनबंद के कारण बाधित है।
वहीं नरेंद्रनगर और देवप्रयाग के नजदीक सड़क पूरी तरह से गायब होने की वजह से लोगो को मसूरी होते हुए श्रीनगर जाना पड़ रहा है। इससे दून – मसूरी राजमार्ग में जाम की स्थिति पैदा हो गयी है।
यह भी पढ़े ….