उत्तराखंड राज्य के नवनिर्वाचित युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा निर्णय लिया गया है, कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भ्रमण के दौरान उनका काफिला पहले की तुलना में छोटा रहेगा। मुख्यमंत्री धामी द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद अब उनके काफिले में सुरक्षा से संबंधित अधिकारी और उन अफसरों के वाहन शामिल रहेंगे, जिनकी आवश्यकता अनिवार्य होगी।
मुख्यमंत्री धामी के आदेश के बाद खुफिया विभाग ने राज्य के सभी जनपदों के उच्च पुलिस अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर इस नई व्यवस्था का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के दिशानिर्देश दिए हैं। दरअसल बीते मंगलवार मुख्यमंत्री धामी ऊधमसिंह नगर जिले के भ्रमण पर थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के काफिले में एक दर्जन से भी ज्यादा वाहन शामिल हो गए। जिस कारण काफिला गुजरने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था की हालत खराब हो गई।
मुख्यमंत्री धामी के काफिले के कारण सड़को पर ट्रैफिक प्लान तकरीबन धराशायी हो गया। काफिले की सुरक्षा व्यवस्था से आम नागरिको को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री धामी द्वारा भारी भरकम काफिले की वजह से आम नागरिको को हो रही असुविधा के मद्देनजर काफिले को छोटा करने के आदेश सम्बंधित अधिकारियो को दिए हैं।
जानकारी के लिए बता दें, कि मुख्यमंत्री के काफिले में अधिकतम चार से पांच वाहन शामिल होते हैं। काफिले में सुरक्षाकर्मियों समेत सीएमओ कार्यलय के अधिकारियों के वाहन होते हैं। इसके साथ ही जब मुख्यमंत्री राजय के किसी जनपद के दौरे पर होते है, तो उस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के वाहन भी काफिले में सम्मिलित हो जाते हैं।