“सबका साथ, सबका विकास” आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर प्रत्येक भारतीय की समस्याओं के निराकरण एवं उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए अपने जीवन समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित हो चुके है। टाइम मैगजीन ने वर्ष 2021 के दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट सूची जारी कर दी है।
टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला और ममता बनर्जी का नाम शामिल है। लेकिन इससे अधिक आश्चर्यजनक बात यह है, कि इस विदेशी पत्रिका में आतंकी संगठन तालिबान के नेता मुल्ला बरादर को भी स्थान दिया गया है।
टाइम मैगजीन ने बीते बुधवार को वर्ष 2021 के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अन्य वैश्विक नेताओं में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को भी स्थान दिया गया है।
Introducing the 2021 #TIME100 featuring the 100 most influential people of the year https://t.co/NEApPrOrN0
— TIME (@TIME) September 15, 2021
विदेशी पत्रिका टाइम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में लिखा गया है, कि भारत में लोकतंत्र की स्थापना के बीते 74 साल बाद भारत में तीन सबसे अधिक प्रभावशाली प्रमुख नेता रहे हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उसके बाद इंदिरा गांधी और उनके पिता जवाहर लाल नेहरू, का नाम शामिल है। टाइम मैगजीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत समेत दुनिया की राजनीती और आम लोगो के बीच सबसे ज्यादा प्रभाव रखने वाला नेता घोषित किया है।
इसके साथ ही भीषण कोरोना आपदाकाल में देश को कोरोना रोधी वैक्सीन मुहैया कराने वाले सीरम इंस्टीटूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला को पूरी दुनिया का एक बड़ा वैक्सीन निर्माता बताया गया है। जिसने कोरोना महामारी काल के प्रारंभ से ही लगातार वैक्सीन बनाने की दिशा में कार्य किया और अपने इस मकसद में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।