उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अकारण चालान काटकर वाहन चालकों को भयभीत और परेशान करने एवं सिटी पेट्रोल यूनिट के गलत व्यवहार के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से एक बैठक में नाराजगी जताई गई। मुख्यमंत्री आवास में हुई वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने सामान्य नागरिको के अनावश्यक चालान कर उन्हें तंग ना करने के निर्देश दिए।
आज पुलिस महानिदेशक श्री @Ashokkumarips जी से राज्य में क़ानून व्यवस्था से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम जनता को अनावश्यक रूप से कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/JI2W0r3kdE
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 21, 2021
राज्य के मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि पुलिस जहां तक संभव हो साधारण परिस्थिति में लोगो का चालान करने के बजाय ऐसे वाहन चालकों को जागरूक करने का कार्य शुरू करें। मुख़्यमंत्री ने कहा, कि जो वाहन चालक निर्देशों के बावजूद भी यातायात के नियमों का पालन नहीं करते है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाये।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद डीजीपी द्वारा एसएसपी कार्यलय में अधिकारियो के साथ एक बैठक कर निर्देशित किया गया, पुलिस सड़को पर आमजन को तंग करने और चालान काटने के बजाये सड़क सुरक्षा, यातायात सुगमता एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करे। उन्होंने कहा, कि अधिकारी जनपद में जो 17 बाटलनेक और 49 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए है, उन पर फोकस करे।
राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा कहा गया, कि सड़क मार्गो के किनारे से अवैध रूप से निर्मित कब्जे हटवाने के लिए एवं गलत रूप से की गई पार्किंग रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा, कि शहर में वाहनों की बेतरतीब पार्किंग की वजह से जगह – जगह पर जाम की समस्या पैदा हो रही है।
गौरतलब है, कि अक्सर सिटी पेट्रोल यूनिट पर इसके गठन के बाद से ही चालान के बहाने आम वाहन चालकों के उत्पीड़न का आरोप लगते रहे है। जबकि शहर में आपराधिक प्रवृति के वाहन चालक, नाबालिक और कई असामाजिक तत्व खुलेआम बिना हेलमेट के नियमो की धज्जिया उड़ाते फिरते है।