एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में तंबाकू, गुटखा और पान मसाला का सेवन करने वाले लोग ना सिर्फ अपने स्वास्थ के साथ लापरवाही बरत रहे है, बल्कि पान मसाला खाकर इधर-उधर थूकते हुए गन्दगी भी फैला रहे है। कोरोना संक्रमण काल में इससे संक्रमण का खतरा तो बढ़ता ही है, इसके अलावा तंबाकू युक्त पान मसाले के सेवन से मुंह, गला, फेफड़े, गले की खाद्य नली, मूत्राशय, गुर्दा, पैनक्रियाज, सेरेविक्स कैंसर और हृदय व रक्त संबंधी रोग होने की भी संभावना है।
एक ओर जहां भारत को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए सरकार के साथ ही सामाजिक संगठन तमाम प्रयास कर रहे है, वही दूसरी ओर मुंबई जगत के तथाकथित कलाकार इस कैंसर युक्त पान मसाले का जमकर प्रचार कर रहे है। इसी क्रम में तम्बाकू के विरुद्ध अभियान चलाने वाले एक गैर सरकारी संगठन (NGO) ने तथाकथित महानायक अमिताभ बच्चन से अपील की है, कि वह पान मसाला के विज्ञापन छोड़ दे।
After fans now an NGO has asked #AmitabhBachchan to dissociate himself from a pan masala ad campaignhttps://t.co/aD072zn4jW
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) September 23, 2021
NGO ने अपनी अपील में कहा, कि अमिताभ बच्चन के द्वारा पान मसाले के प्रचार से युवाओं के बीच गलत सन्देश जा रहा है। ‘National Organization for Eradication of Tobacco’ के अध्यक्ष शेखर सलकर ने एक पत्र लिख कर अमिताभ से अपील की है, कि चूँकि अमिताभ बच्चन सरकार के पल्स पोलियो अभियान के प्रतिनिधि है, इस वजह से उन्हें शीघ्र ही पान मसाले के प्रचार का विज्ञापन छोड़ देना चाहिए।
NGO के अध्यक्ष ने कहा, कि अजय देवगन,रणवीर सिंह, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, और हृतिक रौशन जैसे नामचीन अभिनेता तम्बाकू के उत्पादों का प्रचार कर रहे हैं। अपने पसंदीदा अभिनेताओं के पान मसाले के विज्ञापन के कारन बड़ी संख्या में छात्र तम्बाकू का उपयोग करने लगे हैं।
उन्होंने बताया, कि सिगरेट कंपनियों के द्वारा छात्रों को शिकार बनाया है। निकोटिन एवं मैग्नीशियम काबरेनेट युक्त गुटखा और पान मसाला खाने वाले से घातक कैंसर के शिकार होने की संभावना है। WHO के वैज्ञानिको के एक अध्ययन के अनुसार, पान मसाले का जानलेवा सेवन कई जिंदगियों को तबाह कर रहा है।
पान मसाला को बनाने में भी जिस प्रकार के घातक रसायन और केमिकल का प्रयोग किया जाता है, उससे पान मसाला एक घातक जहर की पुड़िया का रूप ले लेता है। सादा पान मसाले के पाउच खाने वालों को भी कैंसर, नपुंसकता, एलर्जी, त्वचा का रंग बदलना, गले का संक्रमण सहित अन्य गंभीर किस्म की जानलेवा बीमारियां होने का खतरा है।
https://youtu.be/K61izHyhWuM