साऊथ दिल्ली के अंसल प्लाजा स्थित अकीला (Aquila) रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है। वैध लाइसेंस नहीं होने के कारण नगर निकाय ने एक नोटिस जारी कर रेस्टोरेंट को बंद करने का आदेश दिया था। गौरतलब है, कि रेस्टोरेंट कुछ दिनों पहले साड़ी विवाद के चलते सुर्खियों में आ गया था।
Great news! ??
Remember Delhi's Aquila Restaurant that denied entry to a woman in saree?
Now the restaurant has been closed because it was operating without a health trade licence and under unhygienic conditions. https://t.co/EgoqhBKiak
— Mandar. (@Mandar12_) September 30, 2021
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा, ‘अंसल प्लाजा स्थित अकीला रेस्टोरेंट बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहा था। इसके बाद विभागीय कार्यवाही करते हुए नगर निकाय द्वारा रेस्टोरेंट को नियमो के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया, जिसके बाद रेस्टोरंट के संचालन पर रोक लगा दी गई है।
न्यूज मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अकीला रेस्टोरेंट के पास खाद्य सुरक्षा से सम्बंधित आवश्यक हेल्थ एंड ट्रेड सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं था। साउथ दिल्ली नगर निकाय (SMDC) ने 24 सितंबर को इस संबंध में नोटिस जारी किया था। बात दें, नोटिस जारी करने से तीन दिन पूर्व खाद्य स्वास्थ्य निरीक्षक ने इस रेस्टोरेंट का निरिक्षण किया था।
जाँच पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने आया, कि रेस्टोरेंट बगैर वैध लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। इसके अलावा रेस्टोरेंट ने सरकारी भूमि पर भी अतिक्रमण कर रखा है। दैनिक जागरण कि रिपोर्ट के मुताबिक, रेस्टोरेंट कागजों में सील होने के बाद भी संचालित किया जा रहा था। संचालन के लिए वैध लाइसेंस नहीं होने की दशा में नगर निगम ने रेस्टोरेंट को नोटिस भेजकर 48 घंटे के अंदर बंद करने का आदेश जारी कर दिया था।
जानकारी के लिए बता दें, कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए वीडियो में अंसल प्लाजा स्थित अकीला रेस्टोरेंट की महिला कर्मचारी पेशे से पत्रकार अनीता चौधरी से कह रहा है, भारतीय महिला परिधान साड़ी स्मार्ट आउटफिट नहीं है, इस कारण वह साड़ी पहनने वालों को अपने रेस्टोरेंट में आने की मंजूरी नहीं देते है।
महिला पत्रकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था, कि 19 सितंबर को अपनी बेटी के जन्मदिन के अवसर पर जब अकीला रेस्टोरेंट में सेलीब्रेट करने पहुंचे, तो भारतीय महिला पोशाक साड़ी पहने होने के कारण रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उन्हें प्रवेश देने से साफ मना कर दिया और इसका विरोध करने पर उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया।
Saree is not allowed in Aquila restaurant as Indian Saree is now not an smart outfit.What is the concrete definition of Smart outfit plz tell me @AmitShah @HardeepSPuri @CPDelhi @NCWIndia
Please define smart outfit so I will stop wearing saree @PMishra_Journo #lovesaree pic.twitter.com/c9nsXNJOAO— anita choudhary (@anitachoudhary) September 20, 2021
महिला पत्रकार द्वारा रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रेस्टोरेंट की इस कुंठित मानसिकता के खिलाफ समाज में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली, और इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेस्टोरेंट को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।
वीडियो के वायरल होने बाद इस पूरे मामले में अपनी सफाई देते हुए रेस्टोरेंट प्रबंधन ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए कहा, कि वह भारतीय संस्कृति का पूरा सम्मान करते है ,और रेस्टोरेंट में पारंपरिक एवं आधुनिक के अलावा हर स्टाइल के ग्राहकों का स्वागत हमेशा करती रही है। हालाँकि रेस्टोरेंट ने महिला पत्रकार पर मारपीट का आरोप भी लगाया था।