उत्तराखंड की मूल निवासी बॉलीवुड फिल्म जगत की अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम अब उन खास हस्तियों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्हें संयुक्त अरब अमीरात द्वारा गोल्डन वीजा जारी किया गया है। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी इस खुशी का इजहार अपने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर जाहिर किया है।
जानकारी के लिए बता दें, संयुक्त अरब अमीरात के द्वारा गोल्डन वीजा की शुरूआत निवेशकों और व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए पहली बार 21 मई 2019 को लॉन्च की थी। संयुक्त अरब अमीरात के उप राष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने इस वीजा को जारी करने के दौरान कहा था, कि हमने बेहतरीन चिकित्सकों, वैज्ञानिकों, निवेशकों, इंजीनियरों और कलाकारों को स्थायी निवास देने के मकसद से एक नए ‘गोल्डन कार्ड’ वीजा व्यवस्था का आरम्भ किया है।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से पूर्व मुंबई फिल्म जगत के अभिनेता संजय दत्त को भी गोल्डन वीजा मिल चुका है, गोल्डन वीजा के साथ इंस्टा स्टोरी में अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उर्वशी रौतेला ने लिखा, कि मै प्रथम भारतीय नारी हूँ, जिसे आगामी दस वर्ष के लिए गोल्डन वीजा मात्र बारह घंटे में जारी हो गया था। इस वक्त मै अत्यधिक गौरवांवित और कृतज्ञ महसूस कर रही हूँ।
अपनी बेटी उर्वशी रौतेला को मिली इस अद्भुत पहचान से बेहद हर्ष और प्रफुल्लित अभिनेत्री उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने कहा, कि वर्तमान समय में उर्वशी रौतेला अनेक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट एवं टूर में बीजी है। गोल्डन वीजा जारी होने के बाद अब उर्वशी रौतेला संयुक्त अरब अमीरात में अगले दस साल तक बिना वीजा के निवास कर सकती है। इससे पूर्व गोल्डन वीजा निवेशकों और डॉक्टर्स और अन्य हस्तियों को, लेकिन अब ये वीजा बॉलीवुड के फिल्मी कलाकारों को भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
जिसे कहा था, शाहरुख खान ने मजाकिया लहजे में, आज वो फसाना हकीकत में बदल गया