प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार सात अक्तूबर को योगनगरी ऋषिकेश आगमन के मद्देनजर बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अचानक पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा आयोजन स्थल का निरिक्षण करते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों को निर्देश दिए, कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले दुरुस्त कर लिया जाए।
भारत के यशस्वी और लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के देवभूमि आगमन पर स्वागत हेतु हर उत्तराखण्डवासी उत्सुक है। आज इसी के मद्देनजर ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री जी के दौरे सम्बन्धी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/cZ4tBIJjD6
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 6, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम से पहले एम्स ऋषिकेश परिसर अभेद्य दुर्ग में तब्दील कर दिया गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर के चप्पे-चप्पे पर एसपीजी और पुलिसकर्मी की तैनाती का दी गयी है। बुधवार को पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों द्वारा सुरक्षा में तैनात पुलिस दल को ब्रीफ किया गया।
इसके साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्धारित कार्यक्रम से तीन घंटे पहले ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा ड्यूटी की जिम्मेदारी को लेकर लापरवाही बरतने पर कड़ी अनुशानात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी जारी कर दी गयी है।
गुरुवार को अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पीएम केयर्स फंड से खुलने वाला आधुनिक आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी देशभर में पीएम केयर फंड से स्थापित होने वाले 35 आक्सीजन प्लांटस का भी वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
I would be in Devbhoomi Uttarakhand tomorrow, 7th October. 35 PSA Oxygen Plants across various States and UTs would be dedicated to the nation. This is vital healthcare infrastructure for larger public benefit. https://t.co/dFfzwSSIOr
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2021
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान आपातकालीन और ओपीडी की सेवा दोनों सामान्य रूप से बहाल रहेंगी। उपचार के लिए मरीज और एंबुलेंस गेट एम्स परिसर के गेट नंबर तीन से अस्पताल परिसर में दाखिल हो सकेंगे। जानकारी के अनुसार, मात्र प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाको में सामान्य आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।