प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवरात्र के प्रथम दिवस के शुभ अवसर पर देवभूमि उत्तराखंड के साथ ही राष्ट्र के अन्य 35 नए ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुवार को ऋषिकेश एम्स पहुंचकर पीएम केयर फंड से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करने साथ ही रिमोट द्वारा वर्चुअली देश के अन्य राज्यों में निर्मित नए ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्धाटन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने संबोधन की शुरुवात अपने चिरपरिचित अंदाज में ‘भारत माता की जय’ के साथ आरंभ किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कहा गया, कि देवभूमि उत्तराखंड पूरी दुनिया के लिए सदैव आकर्षण का केंद्र रही है । उन्होंने कहा, कि आज से ही नवरात्र के पवित्र दिन भी प्रारम्भ हो रहे हैं, और आज के दिन मेरा आगमन हिमालय की दिव्य धरती को प्रणाम करना धन्य भाग्य है। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपना मित्र कह कर संबोधित किया।
आज से नवरात्र का पावन पर्व भी शुरु हो रहा है।
आज प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है।
मां शैलपुत्री, हिमालय पुत्री हैं।
और आज के दिन मेरा यहां होना, यहां आकर इस मिट्टी को प्रणाम करना, हिमालय की इस धरती को प्रणाम करना, इससे बड़ा जीवन में कौन सा धन्य भाव हो सकता है: PM
— PMO India (@PMOIndia) October 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाने संबोधन में कहा, कि आज मैं देवभूमि उत्तराखंड से राष्ट्र को 35 नए ऑक्सीजन प्लांट का उपहार के रूप में देने से गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि एक वक्त में एक विश्वस्तरीय परिक्षण लैब से आरंभ करने के बाद आज हमारे भारत में तीन हजार विश्वस्तरीय जांच लैब स्थापित हो चुकी है। एक समय भारत मास्क एवं अन्य जरुरी दवाओं के आयात के लिए दूसरे राष्ट्रों पर निर्भर करते थे, लेकिन वर्तमान में भारत मास्क और आवश्यक दवाओं को विश्व में निर्यात कर रहा है।
Addressing a programme in Rishikesh. https://t.co/5YtlxMLaI9
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2021
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उपस्थित जान सभा को संबोधित करने हुए कहा, कि सम्पूर्ण विश्व कोरोना संक्रमण के विरुद्ध हमारे युद्ध पर बड़ी बारीकी से नजर रख रहा है। भारत ने जिस प्रकार कोरोना आपदाकाल में बेहद कम समय में विश्व स्तर की सुविधाएं तैयार की हैं, वह हमारे राष्ट्र के सामर्थ्य को प्रदर्शित करता है। हाल के दिनों में पीएम केयर्स फंड द्वारा स्वीकृत 1,150 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट्स ने कार्य प्रारंभ करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, कि शीघ्र ही भारत 100 करोड़ नागरिको को कोरोना की वैक्सीन देने के आंकड़े को छू लेगा।
ये हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है कि कोरोना वैक्सीन की 93 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।
बहुत जल्द हम 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएंगे।
भारत ने Cowin प्लेटफॉर्म का निर्माण करके पूरी दुनिया को राह दिखाई है कि इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया कैसे जाता है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एम्स ऋषिकेश कार्यक्रम के दौरान मौजूद केंद्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि कोरोना महामारी सम्पूर्ण विश्व के लिए एक चुनौती बनकर उभरी थी। कोरोना आपदाकाल के दौरान भारत ने वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया। कोरोना से युद्ध के लिए जब दुनिया के चुनिंदा देशो ने वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया शुरु की, तब भारत सरकार ने अपने प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों पर विश्वास जताया। यही नहीं भारत ने वसुधैव कुटुंबकम की भावना को केंद्र में रखते हुए विश्व के तकरीबन 120 देशों को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध करने का कार्य भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के मंच पर आसीन होने बाद राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को शॉल और पुस्तक भेंट कर देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी द्वारा इस अवसर पर कहा, कि आज ही के दिन से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री की यात्रा प्रारंभ की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत रहे है।
शॉल एवं पुस्तक भेंट कर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का देवभूमि उत्तराखण्ड में स्वागत किया।#PMCares4Uttarakhand pic.twitter.com/o9jfWD9JeE
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को योगनगरी ऋषिकेश स्थित एम्स आगमन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इससे पूर्व बीते बुधवार को सम्पूर्ण एम्स परिसर और कार्यक्रम स्थल छावनी में तब्दील कर दिया गया था। बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री धामी द्वारा भी एम्स ऋषिकेश की व्यवस्थाओ का औचक निरिक्षण जायजा लिया था। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली से एसपीजी ने भी एम्स परिसर में डेरा डाल रखा है।