साइबर अपराधियों के बुलंद हौसलों और बढ़ती सक्रियता पर रोकथाम लगाने और साइबर ठगी की तकनीकी बारीकियों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तराखंड राज्य की पुलिस प्रयोगधर्मी साइबर हैकाथॉन का आयोजन करने जा रही है। न्यूज मीडिया के अनुसार, हैकथॉन प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप एक लाख रुपए प्रदान किये जायेगे।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा #DevbhoomiCyberHackathon प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवा कौशल व विशेषज्ञता की मदद से पुलिस को और ज्यादा स्मार्ट बनाना है। आज ही https://t.co/WxXZhfu7qA पर रजिस्ट्रेशन कर इस प्रतियोगिता में भाग लें।#UttarakhandPolice @Cyberdost pic.twitter.com/lyCR8DGISY
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 12, 2021
खबरों के अनुसार उत्तराखंड पुलिस यूपीईएस के साथ मिलकर आयोजित की जाने वाली इस हैकथॉन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। हैकथॉन प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर रखी गई है। प्रथम चरण में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के रिजल्ट 31 अक्तूबर तक घोषित किये जाएंगे।
इसके बाद हैकथॉन का अंतिम फाइनल राउंड दस और ग्यारह नवंबर को आयोजित किया जायेगा। राज्य के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा बताया गया, कि हैकथॉन प्रतियोगिता के अंतर्गत वेबसाइट पर साइबर तकनीक से सम्बंधित दिक्कतों को अपलोड किया जाएगा, जिनका समाधान हैकथॉन में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगियों द्वारा किया जायेगा।
हैकथॉन प्रतियोगिता के दो राउंड के दौर के बाद विजेता का चुनाव किया जाएगा। डीजीपी द्वारा कहा गया, कि प्रतियोगिता के विजेता की सेवाएं बाद में पुलिस विभाग के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विभाग भी ले सकते हैं। साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए लगातार नयी प्रकार की तकनीकी पर काम करना वर्तमान समय की आवश्यकता है,और इसी उद्देश्य के मद्देनजर हैकथॉन प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है।