देश दुनिया में सनातन वैदिक संस्कृति की आस्था का केंद्र देवभूमि उत्तराखंड में क्षेत्रीय असंतुलन और मजहबी उन्माद बढ़ाने के मकसद से मुस्लिमो के लिए एक अलग कॉलोनी बनाने का पोस्टर और पम्पलेट रुद्रपुर शहर में देखे गए है। इस पोस्टर में मुस्लिम समाज के लोगो के लिए 50 गज का प्लाट मात्र ढाई लाख रुपये में देने का दावा किया जा रहा है।
सुदर्शन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में कई स्थानों पर कुछ पोस्टर और पम्पलेट लगे दिखाई दिए, जिसमें मुस्लिम कॉलोनी बनाने का दावा किया जा रहा है। शहर में लगे उक्त पोस्टर पर लिखा हुआ था, कि ” लालपुर (रुद्रपुर) में अब पहली बार मुस्लिम कालोनी ” आसान मासिक किस्तों में प्लाट उपलब्ध, 50 गज का प्लाट अब मात्र ढाई लाख में।
मजहब के आधार पर पर विभाजन और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले इस पोस्टर पर मोबाइल नंबर के साथ-साथ बाकायदा कार्यालय का पता भी अंकित है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस विभाजनकारी पोस्टर की फोटो वायरल होने के बाद इस प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। स्थानीय समाज द्वारा कड़े शब्दों में इसका विरोध दर्ज किया जा रहा है।
सुदर्शन न्यूज के अनुसार, इलाके के एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह ने मीडिया को बताया, कि ये पोस्टर का प्रकरण संज्ञान में आया है। मामले की जाँच पड़ताल कराई जाएगी। जांच के आधार पर कालोनाइजर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी।
वहीं डीडीए उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल द्वारा कहा गया, कि विशेष समुदाय और मजहब के नाम पर प्लॉटिंग और कॉलोनी के निर्माण का किसी को अधिकार प्राप्त नहीं है। उन्होंने कहा, कि किसी को इस प्रकार की मंजूरी नहीं दी गयी है। कालोनाइजर से सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा जायेगा।
देवभूमि उत्तराखंड में मजहब विशेष कॉलोनी वाले पोस्टर प्रकरण पर रुद्रपुर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने कहा,कि भारतीय लोकतंत्र में किसी को मजहब, जाति के नाम पर कॉलोनी निर्माण का हक नहीं है। इससे समाज के भीतर गलत संदेश जाएगा और समाज के अन्य वर्गो के लिए भी यह किसी भी प्रकार से उचित नहीं होगा, विशेषकर उत्तराखंड के तराई क्षेत्रों के लिए यह कदापि उचित नहीं है।