गुरुग्राम के सेक्टर 47 में लगभग एक – डेढ़ महीने से सार्वजानिक स्थान पर नमाज अदा किये जाने के विरोध पर स्थानीय समाज के लोग डटे हुए है। आज शुक्रवार के दिन भी गुरुग्राम के ही सेक्टर 12 में भी स्थानीय लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा करने वालो के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही प्रभु श्री राम’ के जयकारे भी लगाए।
Breaking: Namaz again disrupted in Gurgaon. Slogans of 'Jai Shri Ram' raised. Heavy police presence at the site. pic.twitter.com/C6qrYdLSo0
— Pavneet Singh Chadha ? ? (@pub_neat) October 22, 2021
स्थानीय समाज के लोगो ने बाहरी क्षेत्रों से जुमे की नमाज पढ़ने आये विशेष समुदाय के लोगों के विरुद्ध गुरुग्राम के सेक्टर 12 में अपना आक्रोश दर्ज करवाया। हालाँकि पिछले चार हफ्ते से सेक्टर 47 के सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण कर नमाज पढ़ने वालो ने पुलिस के पहरे में बिना किसी व्यवधान के आराम से नमाज अदा की।
उल्लेखनीय है, कि देश के आधुनिक शहर गुरुग्राम में सार्वजानिक स्थलों पर अतिक्रमण कर बाहरी लोग आकर एक लंबे वक्त से नमाज अदा करते आ रहे है। परन्तु स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देखकर स्थानीय हिन्दू समाज के नागरिको ने अब इस कारण उत्पन्न वाली समस्या के मद्देनजर इनके विरुद्ध एकजुट होकर आवाज बुलंद करने का ठान लिया है।
स्थानीय समाज के निवासियों का आरोप है, कि कुछ महीने पूर्व तक तकरीबन बीस लोग ही शुक्रवार को जुमे की नमाज़ पढ़ने के लिए हुडा मैदान मे एकत्रित होते थे, लेकिन अब यह तादात दो सौ के करीब पहुंच गयी है। स्थानीय निवासियों का कहना है,कि शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए एकत्रित होने वाले विशेष समुदाय के लोग स्थानीय नहीं है, बल्कि बाहरी क्षेत्रों के है, जो पहले कभी नजर नहीं आते थे।
In sector 47, Gurgaon, residents gather to protest against namaz being offered in the open. They urge police to check the ID cards of the people offering namaz, alleging that they are outsiders causing security issues. @newslaundry pic.twitter.com/gDSUBvihFT
— Tanishka Sodhi (@tanishka_s2) October 15, 2021
जानकारी के लिए बात दें, इससे पूर्व 15 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थानों पर नमाज अदा किये जाने पर अपना विरोध दर्ज करते हुए स्थानीय समाज के लोगो ने माइक और एक पोर्टेबल स्पीकर पर भजन, आरती गाकर शांतिपूर्वक विरोध दर्ज किया था। इसके साथ ही लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम नमाज पढ़ने से रोकने में विफल रहने के लिए राज्य सरकार के विरुद्ध भी नारे लगाए थे।
स्थानीय समाज के लोगो का आरोप है, कि इनमें से अधिकतर लोग बाहरी क्षेत्र से आकर नमाज पढ़ते है, जो इलाके के लिए सुरक्षा के दृष्टि से गम्भीर खतरा बनते जा रहे है। कुछ स्थानीय निवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है, कि उनकी क्षेत्र की युवतिया और महिलाएँ इस वजह से असुरक्षित महसूस कर रही है, क्योंकि ये लोग नमाज पढ़ने के बाद क्षेत्र में झुण्ड बनाकर आवारागर्दी और अभद्रता करते है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है, कि नमाज पढ़ने के बाद वे आस पास के घरो में ताक – झाँक भी करते है।
वही इस मुद्दे पर गुरुग्राम नागरिक एकता मंच के सह-संस्थापक अल्ताफ अहमद ने खुले में नमाज का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर आरोप लागते हुए कहा है, कि चंद लोग भारत के संविधान को खारिज कर रहे हैं, यह मुस्लिमों को बदनाम करने और उनका दमन करने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा की राज्य सरकार से गुरुग्राम के कई क्षेत्रों में मस्जिद के लिए भूमि आवंटित करने की अपील की है।