एक वक्त OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अभिनय करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अब इन ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेब सीरीज में काम करने से हमेशा के लिए तौबा कर लिया है। न्यूज मीडया की रिपॉर्टस के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और उसमे दिखाए जा रहे प्रस्तुतीकरण को लेकर खासी नाराजगी व्यक्त की है।
कड़े संघर्षो के बाद मुंबई फिल्म जगत में अपने आप को स्थापित करने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक साक्षात्कार में कहा, कि OTT प्लेटफॉर्म्स वर्तमान में दिग्गज फिल्म प्रोडक्शन हाउस के लिए मात्र धंधा बन गए है। इसी को मुख्य वजह बताकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भविष्य में किसी भी ओटीटी प्लेट फॉर्म पर काम ना करने का निर्णय लिया है।
Nawazuddin Siddiqui quits OTT platforms, says it's become a dhanda pic.twitter.com/fvIcT0MkrS
— Times No1 (@no1_times) October 31, 2021
ऑपइंडिया कि एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड हंगामा से इंटरव्यू में अभिनेता नवाजुद्दीन ने कहा, कि OTT प्लेटफॉर्म आज बेकार की वेब सीरीज के लिए एक डंपिंग ग्राउंड बन गया है। आज OTT के मंच पर कई ऐसे शो प्रसारित हो रहे है, जो बिल्कुल भी देखने लायक नहीं है, और कई ऐसे सीक्वल बन गए है, जिनके पास कहने के लिए कुछ नया नहीं है।
पुरानी यादो को ताजा करते हुए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, कि जब उस दौर में मैंने नेटफ्लिक्स के लिए ‘सेक्रेड गेम्स’ वेब सीरीज में अभिनय किया था, तो OTT प्लेटफॉर्म में काम करने में एक ताजगी, उत्साह और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं होती थी, लेकिन वर्तमान समय में अब वह नयापन कही खो गया है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, कि आज OTT मंच दिग्गज प्रोडक्शन हाउस और अभिनेताओं के लिए महज धंधा बनकर रह गया है। वर्तमान परिस्थिति में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कामयाब कलाकारों के साथ बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माताओं ने आकर्षक अनुबंध किये है। कभी ना ख़त्म होने वाले अनलिमिटेड कंटेंट को बनाने के चक्कर में निर्माताओं ने कहानी की गुणवत्ता को दफना दिया है।
बॉलीवुड की कई आपराधिक और सामान्य पृष्ठभूमि वाली फिल्मों में भूमिका निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है, कि वर्तमान में OTT पर दिखाए जाने वाले कंटेंट में कोई दम नहीं बचा है। अभिनेता ने कहा, कि जब मैं वेब सीरीज को देखना तक सहन नहीं कर सकता हूँ, तो वेब सीरीज में काम करने का सवाल ही नहीं उठता है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंटरव्यू में अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, कि वर्तमान में OTT प्लेट फॉर्म पर हमारे पास साधारण क्षमता वाले कलाकार है, जो अपने ओहदे के मुकाबले बहुत बड़ी रकम की माँग कर रहे है। आज वेब सीरीज के अभिनेता बॉलीवुड के ए-लिस्ट स्टार्स की तरह नखरे दिखा रहे है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से पहले बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं की फिल्में भारत के लगभग तीन हजार सिनेमाघरों में रिलीज हुआ करती थी। दर्शको के पास उस वक्त उन्हें सिनेमाघर में देखने के अलावा कोई और चारा नहीं था, लेकिन आज उनके पास ढेरों विकल्प मौजूद है।
जानकारी के लिए बता दें, कि वर्तमान काल में OTT प्लेटफॉर्म में काम करने से मना करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वर्ष 2018 में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपने अभिनय से दर्शको के बीच जमकर वाहवाही लूटी थी। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी सीरियस मैन, रात अकेली है और घूमकेतू जैसी वेब सीरीज में भी अब तक नजर आ चुके है। फिलहाल अब यह देखना बाकी है, कि दर्शको के लिए वैश्विक मनोरंजन का जरिया बन चुके OTT प्लेट फॉर्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी कब तक दूरी बनाकर रखते है।