टीम इंडिया को शायद दुबई की पिचें कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। पकिस्तान से मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया ने टी -20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने भी घुटने टेक दिए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने नाकामयाब रहे, वही भारतीय गेंदबाजी भी असरहीन रही।
? “To be very honest and brutal upfront, I don't think we were brave enough with bat or ball.”
Virat Kohli’s frank assessment as #India stare down the prospect of an early #T20WorldCup exit ?https://t.co/pu2xz2GeTz
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 1, 2021
गौरतलब है, कि टीम इंडिया को टी – 20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से धूल चटाई थी। टीम इंडिया द्वारा अपने शुरुवाती दोनों मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टी – 20 वर्ल्ड कप 2021 अभियान समाप्त होने की कगार पर है। लेकिन आशावादी भारतीय क्रिकेट प्रशंसक अभी भी किसी चमत्कार की उम्मीद लगाए बैठे है।
कागजो पर भारतीय क्रिकेट टीम के पास कई बड़े नामचीन खिलाड़ी थे, लेकिन पकिस्तान के साथ पहले मैच में और न्यूजीलैंड के साथ दूसरे मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। कप्तान विराट कोहली के टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड की ओर से उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और पूरी भारतीय टीम 20 ओवर में मात्र 110 रन बनाकर ढ़ेर हो गयी। जिसके जबाब में कीवी टीम ने बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर में 111 रन बनाकर मैच शानदार ढंग से जीत लिया।
टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने दोनों मैच बुरी तरह हार चुकी है। भारत की ओर से अभी तीन मैच खेले जाने बाकी है। अगर भारतीय क्रिकेट टीम को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को एक बड़े भारी अंतर से हराना होगा, इसके साथ ही टीम इंडिया को प्रार्थना करनी होगी, कि अफगानिस्तान अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड जैसी शक्तिशाली टीम को मैच में हरा दे, जिसकी संभावना फिलहाल ना के बराबर दिख रही है।
टी – 20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटरों का गुस्सा फूट पड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है, इतने महत्वपूर्ण मुकाबले में ओपनिंग जोड़ी में परिवर्तन करने की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा, कि कप्तान ने ओपनर बल्लेबाजों कि की जोड़ी तोड़ी और एक नए खिलाड़ी को ओपनिंग के लिए भेज दिया। टीम इंडिया में प्रयोग करते हुए किशन और केएल राहुल को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर भेजा गया, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी नाकाम रहे।
So irritating to watch our cricket players playing their roles so well in the ad films but playing so poorly on the field. Seems all of them want to make their careers as actors not as cricketers. #T20WorldCup #IndiaVsNewZealand
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) October 31, 2021
उल्लेखनीय है, कि टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 110 रन का बेहद मामूली स्कोर खड़ा किया, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने महज पंद्रह ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय टीम कि बल्लेबाजी हर स्तर पर नाकाम रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र रवींद्र जडेजा ने ही सबसे अधिक 26 रनों की पारी खेली। इस शर्मनाक पराजय के बाद टीम इंडिया के विरुद्ध भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने जमकर गुस्से का इजहार किया।