देश को एकता के एक सूत्र में पिरोने वाले आधुनिक भारत के शिल्पी लौहपुरुष सरदार वल्ल्भभाई पटेल की जन्मजयंती (31 अक्टूबर) के अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए टीम फोर जी और The RIMT संस्थान द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया गया। इस मैराथन दौड़ का उद्देश्य एकता के सन्देश के साथ साथ ‘स्वच्छ दून – स्वस्थ दून” के प्रति जनसामान्य का जागरूक करना था।
रविवार सुबह लगभग आठ बजे रायपुर स्थित अभिनन्दन वेडिंग पॉइंट में जमा सैकड़ो युवाओं समेत अन्य प्रतिभागियों को मैराथन दौड़ के मुख्य अतिथि राज्य के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा फ्लैग ऑफ़ कर रवाना किया गया। वहीं दौड़ के समापन अवसर पर विधासभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर अवसर आयोजित मैराथन दौड़ के सहआयोजक The RIMT संसथान के निदेशक मितेश सेमवाल द्वारा मीडिया से अवसर पर बात करते हुए कहा, कि वर्तमान में जिस भव्य भारत को देख कर सभी हिन्दुस्तानी गर्व करते है, उसकी कल्पना बगैर सरदार वल्लभभाई पटेल के पूरी नहीं होती है। उन्होंने कहा, कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित मैराथन दौड़ के जरिये हमारा प्रयास एकता के सन्देश के साथ – साथ नागरिको को स्वछता के प्रति जागरूक करना है।
इस मौके पर मौजूद The RIMT संस्थान के प्रभारी संतोष चमोली ने कहा, कि आज लौहपुरुष सरदार पटेल की जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, कि सरदार पटेल वास्तविक अर्थो में देश के निर्माता थे। मैराथन दौड़ के आयोजक सुभाष भट्ट ने इस दौरान कहा, कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित दौड़ में भारी संख्या में युवाओं और अन्य वर्ग के नागरिको ने बढ़ – चढ़ कर प्रतिभाग किया।