फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी की डेढ़ साल से रिलीज के लिए अटकी ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavnshi) फिल्म शुक्रवार (5 नवंबर) के दिन आखिरकार देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर ‘सूर्यवंशी’ फिल्म कोरोना संक्रमण के चलते सिनेमाघरों में रिलीज के लिए काफी वक्त से रुकी हुई थी। पुलिस की पृष्ठभूमि पर आधारित सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी के कॉकटेल से बनी इस फिल्म का दर्शको को बीते दो साल से इंतजार था।
सूर्यवंशी के रिलीज होने के बाद दर्शको द्वारा इस फिल्म को मिली – जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ प्रशंसकों को अपने चहेते स्टारों का रोमांचक एक्शन पसंद आया, जबकि कई लोगों ने फिल्म को नापसंद किया। उनका कहना है, कि फिल्म में ‘कहानी के नाम पर’ कुछ नहीं है।
?Tip Tip Barsa paani song was 3rd class
?Climax is not impactfull Only Comedy & Comedy Crap Dialouges By Nolan Sir.
? Bangkok Scene was such a waste VFX ?
? Salute to writer who wrote Ganpati scene ♥️
A perfect Comedy movie for Diwali ?
2.8/5 star #SooryavanshiReview— Sanku (@Sanku_kya) November 5, 2021
फिल्म की कहानी के मुताबिक, आतंकवाद विरोधी दस्ते के मुखिया DCP वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभा रहे, अक्षय कुमार मुंबई में एक आतंकवादी साजिश को नाकाम करने की कोशिश कर रहे है।
मल्टीस्टारर ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में आतंकी हमले की योजना को रोकने के लिए अजय देवगन डीसीपी (बाजीराव सिंघम) और रणवीर सिंह को (सिम्बा) को भी वीर सूर्यवंशी के इस मिशन के लिए शामिल किया गया है। जबकि कैटरीना कैफ को फिल्म में ग्लैमसर के तड़के के लिए रखा गया है।
गौरतलब है, कि रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार ‘सूर्यवंशी’ के जरिये पहली बार एक साथ काम कर रहे है। इससे पहले दोनों ने कभी किसी फिल्म के लिए हाथ नहीं मिलाया है। इसमें कोई संदेह नहीं की रोहित शेट्टी एक ओर जहां अपनी एक्शन फिल्मो के लिए जाने जाते है, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार खतरनाक स्टंट करने के लिए मशहूर है।
सूर्यवंशी फिल्म की कहानी को मुंबई में नब्बे के दशक में हुए बम धमाके से जोड़ा गया है। फिल्म में कल्पना की गई है, कि उस वक्त हजार किलो आरडीएक्स जो मुंबई लाया गया था, उसमें से मात्र 400 किलो का ही इस्तेमाल हुआ था, और 600 किलो अभी भी मुंबई में ही कहीं रखा गया है।
फिल्म में वीर सूर्यवंशी (अक्षय कुमार) को अचानक कुछ ऐसे सुरागों का पता चलता है। जिससे यह साबित हो जाता है, कि 600 किलो आरडीएक्स न केवल मौजूद है। बल्कि आतंकी उसका इस्तेमाल शहर को दहलाने के लिए कर सकते है।
फिल्म में मुंबई को बचाने के लिए मिशन के दौरान परिवार, पत्नी का नाटकीय गुस्सा, फर्ज, देशप्रेम, दोस्ती, हिंदू-मुस्लिम एकता के सन्देश समेत कई अन्य प्रकार के तत्व भी डाले गए है।
फिल्म के अन्य कलाकारों में जैकी श्रॉफ, गुलशन ग्रोवर, निकितन धीर, राजेन्द्र गुप्ता, जावेद जाफरी, अभिमन्यु सिंह, कुमुद मिश्रा, छोटे-छोटे रोल में असरहीन है। हालाँकि फिल्म में सिंघम के रूप में अजय देवगन और सिम्बा के रूप में रणवीर सिंह जरूर थोड़ा बहुत मनोरंजन करते है।
फिल्म का संगीत निराशा करता है। पुराने हिट गानों का इस्तेमाल कर ‘टिप टिप बरसा पानी’ और ‘ नाजा नाजा’ बेहतरीन गानों को रिमिक्स कर फिल्म में जबरदस्ती घुसेड़ा गया है। 52 वर्षीय अक्षय कुमार को स्टंट करते देखना स्क्रीन पर अच्छा लगता है, जबकि बढ़ती उम्र की वजह से अक्षय कुमार और कैटरीना की जोड़ी रोमांटिक सीन में मिसफिट लगती है। कुल मिलाकर ‘सूर्यवंशी’ लॉजिक से परे औसत दर्जे की सामान्य फिल्म है।