जीवन रक्षक दवाओं और खाद्य सामग्री में मिलावट कर नागरिको के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों पर राज्य सरकार अब कड़ी कार्रवाई के मूड में है। उत्तराखंड सरकार ने मिलावट करने वालो को रोकने के लिए एक वेब पोर्टल तैयार किया है। इस पोर्टल पर कोई भी नागरिक खाद्य सामग्री में मिलावट की शिकायत कर सकता है।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बुधवार को जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खाद्य संरक्षा और औषधि विभाग के वेब पोर्टल को शुभारंभ किया। इसके अलावा विभाग में अब लाइसेंस की प्रक्रिया भी सम्पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर दिया गया है। अब विभागों में अब लाइसेंस एवं शिकायत से संबंधी सभी काम इसी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन किये जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने वेव पोर्टल के लाँच के मौके पर कहा, कि प्रक्रिया को ऑनलाइन किये जाने के बाद विभाग में काम करने के तौर तरीकों में पारदर्शिता आएगी। बता दें, अभी तक विभाग में लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया तो ऑनलाइन थी, लेकिन इससे से सम्बंधित कार्य मैन्युअली किये जा रहे थे, जिस कारण प्रक्रिया में बेहद लम्बा समय लग रहा था।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विभाग के अधिकारियों को खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालो के विरुद्ध राज्य में युद्धस्तर पर अभियान चलाने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा, कि दैनिक उपभोग की वस्तुओं से लेकर अन्य सभी खाद्य सामग्री की सैंपलिंग की जाए। इस दौरान यदि कोई मिलावट का दोषी पाया जाता है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड सरकार का उद्देश्य सभी को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है।