हिन्दुस्तान और हिन्दू समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करके वामपंथी सेक्युलर गिरोह में अपना स्थान विशेष स्थापित करना किसी भी तथाकथित कॉमेडियन के लिए सबसे आसान काम है। इसी क्रम में मुंबई फिल्म जगत की फिल्मों के फ्लॉप अभिनेता वीर दास ने भी जॉन एफ केनेडी सेंटर के विदेशी मंच पर अपने भारत विरोधी मानसिकता के चलते भारत में नारी को पूजने की परंपरा को बलात्कार से जोड़ते हुए एक बार फिर हिंदुस्तानी समाज को नीचा दिखाने का प्रयास किया है।
#VirDas had a problem with standing for National Anthem,but he had no problem standing in front of Angrezi's to degrade Bharat. https://t.co/uNPQqj6wKf
— Advait(Offline) (@ICT_MyLife) November 16, 2021
#VirDas had a problem with standing for National Anthem,but he had no problem standing in front of Angrezi's to degrade Bharat. https://t.co/uNPQqj6wKf
— Advait(Offline) (@ICT_MyLife) November 16, 2021
जानकारी के लिए बता दें, अमेरिका के जॉन एफ केनेडी सेंटर में खड़ा होकर तथाकथित कॉमेडियन वीर दास कह रहा है, कि मैं उस भारत से आता हूँ, जहाँ नारी की सुबह पूजा की जाती है, और रात्रि में गैंगरेप होता। भारत और हिन्दू समाज के खिलाफ जहर उगलने वाले वीर दास को शायद ही यह पता होगा, कि जिस अमेरिका में वो खड़े होकर भारत में हो रहे दुष्कर्म के मामलों पर बात कर रहा है, वो अमेरिका महिला उत्पीड़न के मामलों में कई देशो की लिस्ट में बहुत आगे है।
Bash India, Please THE WEST. Proper Brown Sahib mentality of @thevirdas pic.twitter.com/3Ot3StOxIk
— Ded Bh€€m (@TiredBhiim) November 16, 2021
वीर दास ने इस दौरान हिन्दू समाज पर प्रहार करते हुए सनातन धर्म में आस्था रखने वालो असहिष्णु बताते हुए भगवा रंग का भी जमकर मखौल उड़ाया। इसके अलावा उसने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट मैच को लेकर भी राष्ट्रवाद पर तंज कसा। अपनी दूषित मानसिकता का परिचय देते हुए उसने विदेशी मंच का इस्तेमाल पीएम केयर फंड पर सवाल उठाने के लिए किया।
First, they maligned our religion, now they are slandering the image of the country.
Some alleged artists need to be taught a lesson legally.
— Hindu IT Cell (@HinduITCell) November 16, 2021
रचनात्मक कॉमेडी की आड़ में वीर दास ने पत्रकार बरखा दत्त को अपना समर्थन देते हुए कहा, कि मैं ऐसे भारत से आता हूँ जहाँ पत्रकारिता मर चुकी है। क्योंकि आदमी स्टूडियो में खड़े होकर एक दूसरे के हस्तमैथुन करते हैं और औरत सड़कों पर लैपटॉप लेकर सत्य बता रही होती है।
विदेशी मंच पर हिन्दुस्तान के स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए वीर दास ने कहा, कि मैं उस भारत से आता हूँ, जहाँ हमें वेजेटेरियन होने पर गर्व होता है, किन्तु फिर भी किसानों को कुचला जाता है, जो हमारे लिए सब्जी उगाते हैं। प्राचीन भारतीय संस्कृति पर अभद्र टिप्पणी करते हुए वीर दास ने कहा, कि जब मैं आपके सामने खड़ा हूँ। मुझे याद आया कि मैं एक महान देश का प्रतिनिधित्व करता हूँ। महान लोग, जिन्होंने महान का निर्माण किया, लेकिन अब वो यादों में बदल रही है।
तथाकथित अभिनेता और बेहद निम्न स्तर के कॉमेडियन वीर दास के आपत्तिजनक बयान के बाद भारत में उसके विरुद्ध शिकायतें दर्ज करवाई जा रही हैं। हिंदू आईटी सेल के संस्थापक अक्षित सिंह ने वीर दास के खिलाफ ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके अलावा अधिवक्ता आशुतोष जे दुबे द्वारा भी मुंबई पुलिस में कॉमेडियन के खिलाफ भारत कि छवि ख़राब करने का आरोप लगते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
Complaint filed against Vir Das pic.twitter.com/ezXUobzl9x
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 16, 2021