ऑनलाइन जरुरी दवायें मंगवाने वालों के लिए खबर है, कि भारत की दो दिग्गज ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी ऑफलाइन भी अपना कारोबार शुरू करने जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, टाटा ग्रुप के अंतर्गत आने वाली ‘1mg’ अगले महीने गुरुग्राम में अपना पहला स्टोर खोलने कि तैयारी कर रही है, जबकि दूसरी कंपनी PharmEasy ने फ्रैंचाइजी स्टोर के जरिये ऑफलाइन माध्यम को विस्तार देना शुरू कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें, टाटा समूह के स्वामित्व वाली 1mg और प्रतिद्वंद्वी कंपनी PharmEasy के ऑफलाइन स्टोर खोलने के बाद इन दोनों का मुकाबला मेडप्लस और अपोलो फार्मेसी जैसी स्थापित ऑफलाइन ब्रांडों के साथ होगा। विशेषज्ञों के अनुसार, 1mg के लिए ऑफलाइन कारोबार का रास्ता Tata Digital तैयार कर रहा है, जिसकी ऑनलाइन कारोबार में विशेष पहचान है।
ऑनलाइन फार्मेसी के कारोबार से जुडी कंपनी PharmEasy का इरादा फ्रैंचाइज़ी-स्टोर मॉडल के जरिए नए ग्राहकों जोड़ने और उन्हें ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के विकल्प के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। हालाँकि PharmEasy के सह-संस्थापक सिद्धार्थ शाह ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है।
बताया जा रहा है, कि टाटा ग्रुप की 1mg ई – फार्मेसी कंपनी ने आगामी तीन वर्षो में पूरे भारत में तकरीबन 500 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। जबकि PharmEasy ने फार्मेसी स्टोरों को खोलने के लिए दवाइओं के खुदरा विक्रेताओं को अपने ब्रांड की फ्रेंचाइजी की पेशकश की है। इसके तहत कंपनी को बिक्री पर कमीशन प्राप्त होगा।
वहीं शॉपिंग वेबसाइट ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट भी अपनी ऑफलाइन मौजूदगी के जरिए नए ग्राहकों तक पहुंचने के लिए रिटेलर्स के साझेदारियों का प्रयोग कर रहे है, और अपने मौजूदा यूजर्स तक तेजी से सामान पहुंचा रहे है।