पंजाब राज्य में सिख समुदाय के धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी के आरोप में दूसरी हत्या का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, कपूरथला में लोगों की भीड़ ने निशान साहिब की बेअदबी का आरोप लगाते हुए एक युवक की हत्या कर दी। बतया जा रहा है, कि यह घटना उस वक्त घटी, जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर में थाने ले जा रही थी।
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के हाथो से छीनकर आरोपी की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। एक बाद एक लगातार दूसरे दिन भीड़ के द्वारा हिंसक वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस प्रशासन के होश फाख्ता है। वहीं इस मामले में पुलिस ने अपने बयान जारी करते हुए कहा है, कि यह मामला बेअदबी का नहीं बल्कि चोरी का था।
कपूरथला जिले के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के मुताबिक, आरोपित मृतक युवक ने जो जैकेट पहनी थी, वो गुरुद्वारा के सेवादारों की थी। इसके साथ ही क्षेत्र के एसएसपी ने मौके पर पहुँचकर गुरुद्वारा में रखे श्री गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ नहीं होने का भी जायजा लिया।
कपूरथला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा, कि अभी तक पुलिस द्वारा जो भी प्रारंभिक जाँच की है, उसके मुताबिक, मृतक के चोरी करने का ही मामला सामने आया है, इसलिए आरोपित मृतक युवक की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Another mob justice for blasphemy in Punjab: Youth thrashed by Sikhs for alleged sacrilege of Nishan Sahib in Kapurthala districthttps://t.co/z4ItH1MncN
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 19, 2021
जी न्यूज कि रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के कपूरथला में निजामपुर मोड़ गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में लोगों ने युवक को घेरकर पकड़ लिया था। जिसके बाद आरोपी युवक को दंड देने के लिए गुरूद्वारे से ही इसकी घोषणा भी की गई थी। स्थानीय लोगों से माइक पर ऐलान किया गया था, कि ‘सभी शस्त्र लेकर आ जाएं’। इस घोषणा के बाद भीड़ ने अंदर घुसकर इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया था।
जानकारी के लिए बता दें, आरोपी युवक को रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बेअदबी के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी युवक पुलिस द्वारा ले जाने की कोशिश के दौरान पुलिस और भीड़ में टकराव हो गया।
तनावपूर्ण स्थिति को संभालने के दौरान पुलिस और भीड़ के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हवाई फायरिंग का सहारा भी लिया। पुलिस ने आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई का लोगो को भरोसा दिया, लेकिन भीड़ कुछ सुनने को तैयार नहीं थी,और भीड़ ने मिलकर आरोपी युवक की हत्या कर दी।
उल्लेखनीय है, कि यह लगातार दूसरा दिन है, जब बेअदबी के आरोपी की हत्या की गई है। इससे पूर्व बीते शनिवार की शाम को अमृतसर में बेअदबी के आरोपी युवक की पीट-पीटकर बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी। खबरों के अनुसार, जिस समय कपूरथला में यह घटना घटी उस वक्त क्षेत्र के एसएसपी एचपीएस खख भारी पुलिस फोर्स के साथ गेट के बाहर ही खड़े थे।