जेल में जबरन वसूली के आरोप में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े एक मामले में डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही को राहत देते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आरोप पत्र में उनका नाम एक गवाह के तौर पर दर्ज किया है। हालाँकि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की भूमिका को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं की गयी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह भी खबर है, कि ठग सुकेश से जो बेशकीमती गिफ्ट अभिनेत्री नोरा और जैकलीन को मिले थे, उन्हें भी ईडी सीज करने जा रहा है। जानकारी के लिए बता दे, बॉलीवुड डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहले ही पूछताछ कर चुकी है। अब सूचना आ रही है, कि नोरा तिहाड़ जेल में बंद सुकेश के खिलाफ सरकारी गवाह बन गई है।
उल्लेखनीय है, कि यह मामला दरअसल 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरोपी सुकेश, उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल समेत अन्य 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना-पत्र दिया है।
बता दें, कि रेनबैक्सी कंपनी के ओनर की वाइफ से 200 करोड़ की जबरन वसूली करने वाला आरोपी सुकेश चंद्रशेखर एक वक्त स्वयं को को पीएमओ तो कभी केंद्रीय गृह मंत्रालय का अधिकारी की झूठी पहचान बता कर लोगों को झांसा दिया करता था।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ठग सुकेश के तार बॉलीवुड की कुछ अन्य हस्तियों के साथ भी जुड़ा था। जिसमें नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और शिल्पा शेट्टी जैसी नामचीन अभिनेत्रियों के नाम शामिल है। यह बात भी जांच में निकल कर सामने आई है, कि जालसाज सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन के ऊपर पानी की तरह पैसे बहाया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, ठग सुकेश ने अभिनेत्री जैकलीन को झांसा दिया, कि वह हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली की तरह नजर आती है, और वो जैकलीन के साथ महिला केंद्रित सुपरवुमन वाली फिल्म बनाएगा। इस फिल्म का बजट उसने ₹500 करोड़ रुपए तय कर रखे थे। ईडी ने आरोप पत्र में खुलासा किया, कि ठग सुकेश ने जैकलीन को लगभग 10 करोड़ रुपए के कीमती गिफ्ट दिए थे।
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की सूची में बॉलीवुड डांसर और अभिनेत्री नोरा फ़तेही गवाह नंबर 45वे स्थान पर है। इस सूची में लगभग 178 गवाह के नाम दर्ज है। बताया जा रहा है, कि गवाहों की इस सूची में अभिनेत्री जैकलीन का नाम दर्ज नहीं किया गया है। हालाँकि अभिनेत्री के खिलाफ अभी भी जाँच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में ED जैकलीन से पहले भी पूछताछ कर चुकी है।