अक्सर फिल्मों में किसी शख्स के यहाँ आयकर छापे के दौरान आपने घर से बरसने वाली नोटों की बरसात देखी होगी। ऐसी ही नोटों की बारिश असल जिंदगी में भी उस वक्त देखने को मिली, जब आयकर विभाग (IT) ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर वाले घर पर छापा मारा, तो उन्हें 500 रुपए के नोटों की बंडलों से भरी आलमारी मिली।
100+ करोड़ कैश मिला है समाजवादी परफ्यूम लॉन्च करने वाले व्यापारी के घर से। pic.twitter.com/6zo0odVLur
— Prashant Umrao (@ippatel) December 23, 2021
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आनंदपुरी क्षेत्र स्थित घर में आयकर विभाग को छापेमारी के दौरान कारोबारी पीयूष जैन के घर पर इतना कैश मिला है, कि अब तक नोटों की गिनती पूरी नहीं हो पाई है। आयकर विभाग को कारोबारी जैन के घर से कई अलमारियों में नोट की गड्डियां मिली है।
बताया जा रहा है, कि इन बरामद नोटों को गिनने के लिए लगभग आठ मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अभी तक गिनती पूरी नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है, कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से लगभग 150 करोड़ रुपए बरामद किये गए है।
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने मीडिया को बताया, कि कारोबारी के घर में छापेमारी के दौरान लगभग150 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। सीबीआइसी के अध्यक्ष ने बताया की नोटों की गिनती अब भी जारी है।
उत्तर प्रदेश: केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड(CBIC) के अध्यक्ष विवेक जौहरी के मुताबिक छापेमारी में लगभग 150 करोड़ रुपये की नकदी ज़ब्त की गई है। अभी भी नोटों की गिनती की जा रही है।
तस्वीरें कानपुर के व्यवसायी पीयूष जैन के घर की हैं। pic.twitter.com/RHakOsBFDA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2021
जानकार के लिए बता दें, आयकर की धांधली की संभावना के चलते जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय के दल ने बीते गुरुवार के तड़के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर समेत अन्य तमाम ठिकानों ऑफिस, कारखाने, पेट्रोल पम्प और कोल्ड स्टोरेज पर एक साथ छापा मारा था। टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई कन्नौज, मुंबई, कानपुर और गुजरात समेत कारोबारी जैन के सभी ठिकानों पर एक साथ की थी।
उल्लेखनीय है, कि समाजवादी इत्र की उपज कारोबारी पीयूष जैन की ही देन है, जिसे कुछ समय पूर्व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लॉन्च किया था। पीयूष जैन, समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन पम्मी के रिश्तेदार बताए जा रहे है। बताया जा रहा, कि पीयूष जैन की कंपनी ने शेल कंपनियों के नाम से लोन लिया था।
कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर IT का छापा, 90 करोड़ रुपये कैश बरामद#Incometaxraid #Kanpur #IndiaTV pic.twitter.com/08eX5e7KRw
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) December 24, 2021