वर्ष के अंत में पढ़ने वाली सर्दी की छुट्टियों में अपना मुनाफा कमाने के लिए फिल्म निर्माता अपनी फिल्मो को रिलीज करने के लिए इसी समय को सही समय मानते है। इसके अलावा फिल्मों के निर्माण में लगी कंपनियों ने भी कोरोना की वजह से पिछले एक साल से काफी नुकसान उठाया है। इसलिए 2021 के दिसंबर महीने के अंत में कई बड़े फिल्मी बैनरो ने अपनी फिल्मों को सिनेमाघर के बड़े परदे पर रिलीज किया है।
पिछले कुछ दिनों में सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्मों में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने एक हफ्ते में 229 करोड़ रुपए बटोर कर फिल्म की ताकत का अहसास करवा लिया है। वहीं बॉलीवुड के अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ’83’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बेहद खराब रही। खबरों के अनुसार, कबीर खान निर्देशित फिल्म ’83’ को सिनेमाघरों में बेहद सुस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।
ग्लोबल स्तर पर प्रसिद्धि पा चुके अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के मेकर्स ने जानकारी देते हुए बताया, कि ‘पुष्पा’ फिल्म ने एक हफ्ते में 229 करोड़ रुपए की कमाई की है। उत्तर भारत में रिलीज हिंदी भाषा के संस्करण में इसकी कमाई 30 करोड़ रुपए के नजदीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है, ‘BookMyShow’ ऐप से ‘पुष्पा’ फिल्म के 35 लाख टिकटें एडवांस में बिक चुके है।
BLOCKBUSTER First Week for #PushpaTheRise ??
With MASSive 229 CR Gross worldwide, #PushpaTheRise enters into the 2nd week grandly ?#PushpaBoxOfficeSensation @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @adityamusic @Tseries @MythriOfficial pic.twitter.com/bSKKSgHCB2
— Pushpa (@PushpaMovie) December 24, 2021
वहीं अगर 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित फिल्म ’83’ ने सभी भाषाओं में कुल मिलाकर ओपनिंग के दिन महज 12.64 करोड़ रुपए के साथ खाता खोला। वहीं ओवरसीज में फिल्म 11.81 करोड़ रुपए कमाकर सीमित हो गई है। इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान है, जबकि इसके निर्माताओं में रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण का नाम भी जुड़ा है।
फिल्म समीक्षकों के अनुसार, ’83’ फिल्म को बेहद धीमी शुरुआत मिली है, हालाँकि महँगे मल्टीप्लेक्स में इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इन फिल्मों के साथ रिलीज हुई, हॉलीवुड की फिल्म ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ ने भारतीय सिनेमाघरों में 154 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सनसनी मचा दी है।