कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश के खजुराहो से छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कालीचरण महाराज पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित ‘धर्म संसद’ में महात्मा गाँधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे है। इस मामले में उन पर रायपुर और पुणे में मामला दर्ज किया गया था।
दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते रविवार (26 दिसंबर, 2021) को आयोजित धर्म संसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, उस वीडियो में संत कालीचरण महाराज महात्मा गाँधी के संबंध में कुछ टिप्पणियाँ करते देखे गए थे।
Chattisgarh's Raipur Police arrests Kalicharan Maharaj from Madhya Pradesh's Khajuraho for alleged inflammatory speech derogating Mahatma Gandhi at 'Dharam Sansad'. A case is registered against him in Tikrapara Police Station of Raipur.
— ANI (@ANI) December 30, 2021
कालीचरण महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसको लेकर उनके विरुद्ध रायपुर में एफआईआर दर्ज की गयी थी। मामला दर्ज होने के बाद रायपुर पुलिस तभी से उनकी खोज कर रही थी, और आखिरकार विवाद के चार दिनों बाद गुरुवार के तड़के सुबह लगभग चार बजे पुलिस ने कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया।
अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद कालीचरण महाराज ने YouTube चैनल के माध्यम से अपनी बातो का स्पष्टीकरण देते हुए कहा, कि यदि सरदार पटेल के हाथों में भारत की सत्ता गई होती, तो वर्तमान में हमारा देश जगद्गुरु के रूप में अमेरिका देश से भी आगे होता, किन्तु जनता के साथ विश्वासघात हुआ। संत कालीचरण ने कहा, कि गाँधी चाहते तो राजगुरु, भगत सिंह और सुखदेव की फाँसी की सजा को रुकवा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
संत कालीचरण के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 295(A), 298, 505(2) और 506 (2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ राजद्रोह की धाराएँ भी जोड़ दी गयी है। जानकारी के लिए बता दें, कालीचरण महाराज वही संत है, जिनका सिद्ध भोजपुर शिव मंदिर में शिव तांडव स्त्रोत का गायन करते हुए उनका वीडियो कुछ समय पूर्व सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
वहीं, एक खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्रालय ने कहा है, कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस को बिना सूचित किये कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर अंतर्राज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। बताया जा रहा है, कि इस विषय पर मध्य प्रदेश के डीजीपी ने छत्तीसगढ़ के डीजीपी से चर्चा करके गिरफ्तारी की प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज की और स्पष्टीकरण माँगा है।
Chhattisgarh's Congress govt has violated the interstate protocols by arresting Kalicharan Maharaj without informing Madhya Pradesh police. MP DGP instructed to speak to Chhattisgarh DGP to register objection on the procedure of arrest& seek clarification: Madhya Pradesh govt
— ANI (@ANI) December 30, 2021