मराठी और हिंदी सिनेमा में अपने सजीव अभिनय से किरदार को निभाने वाले दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर का आज जन्मदिन है। बता दें, नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 में हुआ था। अपने सशक्त सवांद अदायगी के लिए लोकप्रिय नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है।
फिल्मों में सफलता मिलने से पूर्व नाना पाटेकर का जीवन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। बचपन में एक वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के लिए नाना पाटेकर महज 13 साल की उम्र से ही स्कूल खत्म होने के बाद घर से 8 किलोमीटर दूरी पर स्थित चूना भट्टी में काम करने जाते थे। इसके साथ ही नाना फिल्मों के पोस्टर्स को भी पेंट करते थे।
नाना पाटेकर की फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘गमन’ से हुई थी, लेकिन फिल्म जगत में उन्हें फिल्म ‘परिंदा’ से नोटिस किया गया। परिंदा फिल्म में नाना पाटेकर ने खलनायक की भूमिका निभाई थी।
परिंदा फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए नाना को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया था। फिल्म प्रहार को निर्देशित करने के लिए नाना ने करीब ढ़ाई वर्ष तक भारतीय सेना में कठिन प्रशिक्षण लिया था।
नाना पाटेकर ने अंकुश, प्रहार, प्रतिघात जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने जीवंत अभिनय की छाप छोड़ी। आमतौर पर नाना पाटेकर ऐसे किरदारों में नजर आते है, जिसे निभाना हर अभिनेता की बस की बात नहीं होती। नाना पाटेकर ने हिंदी, मराठी समेत देश की कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में अभिनय किया है।
अब तक चार फिल्मफेयर और तीन राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड जीत चुके नाना पाटेकर एक मात्र ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने मुख्य कलाकार, सह कलाकार और नकारात्मक भूमिका के दम पर अवार्ड जीता है।
अभिनेता नाना पाटेकर ने संजय दत्त के साथ काम करने से उस वक्त मना कर दिया था, जब संजय दत्त के खिलाफ गैरकानूनी रूप से 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के दौरान हथियारों को रखने के लिए दोषी पाया गया था। उस दौरान नाना पाटेकर ने इसके विरुद्ध आवाज भी बुलंद की थी, और कहा था, कि भविष्य में कभी वह संजय दत्त के साथ फिल्मों में काम नहीं करेंगे।
खबरों के अनुसार, 1993 के मुंबई ब्लास्ट में नाना पाटेकर के भाई की मृत्यु हुई थी। उस वक्त एक इंटव्यू में नाना पाटेकर ने कहा था, कि वह संजय दत्त को क्षमा नहीं कर सकते। नाना पाटेकर ने इंटरव्यू में बताया, कि भले ही 1993 बम ब्लास्ट में संजय दत्त ने सजा भुगत ली हो, लेकिन वे उनके साथ भविष्य में कभी काम नहीं करेंगे।
अभिनेता नाना पाटेकर फिल्मी दुनिया की ग्लैमर की दुनिया से परे असल जिंदगी में बेहद साधारण व्यक्ति है। नाना पाटेकर को खाना बनाना और खिलाना बेहद पसंद है। एक इंटरव्यू में नाना ने कहा था, कि वे एक अभिनेता से ज्यादा एक बेहतर शेफ है। नाना पाटेकर ने रंगमंच की कलाकार नीलू उर्फ नीलकांति से विवाह रचाया है। उनके बेटे का नाम मल्हार पाटेकर है।
नाना पाटेकर की दिवंगत नेता बाल ठाकरे के साथ अच्छी मित्रता थी, और एक बार शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने नाना को चुनाव के लिए एक टिकट की पेशकश की थी, लेकिन नाना ने उसे विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया था। नाना पाटेकर भारतीय सिनेमा जगत के एक ऐसे अभिनेता है, जो फिल्में रचनात्मक संतुष्टि के लिए करते है, ना कि उन अधिकतर एक्टर की तरह जिनके लिए फिल्में विलासिता प्राप्त करने का एक जरिया है।