उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य के पौने तीन लाख छात्र – छात्राओं को निशुल्क मोबाइल टैबलेट वितरण योजना का शुभारंभ शनिवार को जीजीआईसी राजपुर रोड में आयोजित कार्यक्रम में किया। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा, कि ऑनलाइन शिक्षा के मद्देनजर धामी सरकार ने आर्थिक रुप से जरूरतमंद छात्रों को टेबलेट वितरण कर रही है।
राज्य के 2 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट खरीद हेतु ₹12000 ट्रान्सफर करने के साथ ही 'उत्तराखण्ड डिजिटल शिक्षा क्रांति' की शुरुआत। pic.twitter.com/x0WLhSLLgR
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 1, 2022
उल्लेखनीय है, कि राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को आधुनिक तकनीक से जुड़ने के लिए सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टैबलेट वितरण की घोषणा की थी। नए वर्ष की पहली तारीख पर योजना को धरातल पर उतारते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 12-12 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी है । इस योजना के अंतर्गत जनपद के दसवीं और 12वीं कक्षा के 4981 छात्र-छात्राओं के खातों में पैसा पहुंच जाएगा।
महानिदेशक के अनुसार, दसवीं और 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं इस धनराशि के जरिये अपना पसंदीदा टैबलेट खरीद सकेंगे। आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से यह टैबलेट दिए गए। इसके साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे निर्धन छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट के लिए डीबीटी के माध्यम से पैसा जारी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निशुल्क टेबलेट वितरण योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा, कि हमारा लक्ष्य है, कि प्रदेश के युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ते हुए उनको डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाए। इस ओर हमारी सरकार द्वारा आज मोबाइल टेबलेट वितरण के माध्यम से पहला कदम ले लिया गया है।
आज राजकीय विद्यालयों के 10वीं, और 12वीं के 1 लाख 59 हजार विद्यार्थियों के खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है और साथ ही सभी 70 विधानसभाओं में 100-100 टैबलेट भी वितरित किए गए।@narendramodi
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 1, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रदेश के दो लाख 65 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट खरीद हेतु ₹12000 ट्रांसफर करने के साथ ही ‘उत्तराखण्ड डिजिटल शिक्षा क्रांति’ की शुरुआत। सीएम धामी ने कहा, कि आज ( शनिवार) राजकीय विद्यालयों के 10वीं, और 12वीं के 1 लाख 59 हजार विद्यार्थियों के खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है और साथ ही सभी 70 विधानसभाओं में 100-100 टैबलेट भी वितरित किए गए।