बिहार के माधेपुरा जिले में रहने वाले एक बुजुर्ग ने इस बात से सब को चौंका दिया, कि उसने एक या दो बार नहीं, बल्कि 11 बार कोरोना का टीका लगवाया है। 84 वर्षीय ब्रह्मादेव मंडल ने बताया, कि उन्होंने लगभग 11 बार कोरोना की वैक्सीन लगवाकर स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रह्मादेव मंडल ने जानकारी देते हुए बताया, कि मंगलवार (4 जनवरी 2021) को एक बार फिर कोरोना की 12वीं डोज लेने के लिए जब वह चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, तो केंद्र में वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। इस बात से हर कोई अचंभित है, कि 11 बार कोरोना वैक्सीन की डोज लेने के बावजूद भी बुजुर्ग पर कोई साइड इफेक्ट नहीं दिख रहा है। बुजुर्ग ने बताया, कि वैक्सीनेशन से उन्हें काफी लाभ पंहुचा है, और उनके अन्य शारीरिक दर्द भी खत्म हो गए है।
Bihar 84 year old man got corona vaccine 11 times Says got relief in Knee pain https://t.co/c8R4fpIJtb
— HuntdailyNews (@HUNTDAILYNEWS1) January 5, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग ब्रह्मदेव मंडल डाक विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी है। बुजुर्ग विगत 10 महीने में विभिन्न स्थानों पर जाकर अब तक 11 बार कोरोना की वैक्सीन लगवा चुके हैं। बुजुर्ग ने पहली डोज पिछले वर्ष 13 फरवरी को लगवाई थी। जबकि ग्यारवीं डोज बुजुर्ग ने 30 दिसंबर 2021 को लगवाईं। बुजुर्ग के पास सभी वैक्सीनेशन के साक्ष्य उपलब्ध है।
जानकारी के अनुसार सोमवार 3 जनवरी को जब वैक्सीन की 12वीं डोज लेने बुजुर्ग चौसा केंद्र पर पहुंचे, तो मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुरैनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने जानकारी दी, कि आईडी और मोबाइल नंबर बदलकर बार-बार वैक्सीन लेना नियमों के खिलाफ है, और बुजुर्ग पर मामला दर्ज कराया जाएगा।