बुल्ली बाई ऐप मामले में जाँच और गिरफ्तारी के बाद अब हिंदू महिलाओं का अपमान करने वाले फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल पर भी कार्यवाही की मांग उठ रही है। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदू महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें अभद्र टिप्पणियों के साथ शेयर की जाती है। इस गंभीर विषय पर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुलिस प्रशासन से संज्ञान लेने की बात कही है।
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा बीते बुधवार को बताया, कि सरकार ने एक टेलीग्राम चैनल को ब्लॉक करवा दिया है। वहीं फेसबुक पेजों के लिए भी मेटा कंपनी के अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई के लिए कहा गया है। इन्हें बनाने वालों की खोजबीन पुलिस ने शुरू कर दी है।
Channel blocked. Government of India coordinating with police authorities of states for action. https://t.co/kCB6Ys8TI2
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 5, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक यूट्यूबर अंशुल सक्सेना ने इस संबंध सोशल मीडिया के जरिए आईटी मंत्री वैष्णव को जानकारी देते हुए बताया, कि टेलीग्राम पर ऐसा एक चैनल जून 2021 में बना था। हालांकि चैनल किसने बनाया है, यह जानकारी उपलब्ध नहीं है। यूट्यूबर अंशुल सक्सेना ने टेलीग्राम पर ऐसे कई अन्य चैनलों और फेसबुक पर ऐसे कई पेजों के बारे में जानकारियां दी।
Dear @DelhiPolice, @MumbaiPolice, @Rajeev_GoI & @AshwiniVaishnaw
These are the WhatsApp groups, targeting Hindu women by sharing & misusing their photos.
Links:
2. https://t.co/aiLLOJHhRy pic.twitter.com/HmokpJDGQF
— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 5, 2022
अंशुल सक्सेना के ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए यह माँग की है, कि मात्र ऐसे चैनल और फेसबुक पेजो बैन कर देना काफी नहीं है, इसके पीछे जो अपराधी है, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। टेलीग्राम पर यूजर्स ने ऐसे कई चैनलों की जानकारी सामने रखी, जो हिंदू महिलाओं के लिए अपमानजनक बातें लिख रहे थे।
Blocking Channels won't help. New channels will come up in no time. How about holding these people responsible for the crimes.
Few more gems from telegram.@AshwiniVaishnaw https://t.co/Uty4l9jPNl— Nakul Maurya (@IamNakulMaurya) January 5, 2022