पंजाब दौरे के दौरान फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ हुआ, उसने कई सवालो को जन्म दे दिया है। पंजाब कांग्रेस सरकार के अपरिपक़्व और गैर – जिम्मेदाराना नेतृत्व में पीएम मोदी की सुरक्षा में जो गंभीर चूक हुई है, क्या वह एक सुनियोजित साजिश थी।
ऐनिमेटेड वीडियो “संयोग या प्रयोग”
सोशल मीडिया में एक एनिमेटेड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे महज इत्तेफाक कहा जाए या सुनियोजित षड्यंत्र, जो कुछ बीते बुधवार को पंजाब में हुआ, उसी से मिलता – जुलता इस वीडियो में नजर आ रहा है। खालिस्तानियों द्वारा बनाये गए, इस एनिमेटेड वीडियो को लगभग एक साल पुराना बताया जा रहा है।
https://youtu.be/ehohYZXkFII
उल्लेखनीय है, कि इस एनिमेटेड वायरल वीडियो में दर्शाया गया है, कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी अपने काफिले के साथ निकलते है, और दूसरी ओर उन्हें घेरने के लिए ट्रैक्टर से कई प्रदर्शनकारी भी उसी फ्लाईओवर की तरफ बढ़ने लगते है। जिस फ्लाईओवर से पीएम मोदी के काफिले को गुजरना होता है।
काफिले को फ्लाईओवर पर लाठी-डंडों के दम पर घेरा
एनिमेटेड वीडियो में दिखाया गया है, कि काफिले के रुकने के बाद पीएम मोदी गाड़ी से उतर जाते है। इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी जमा होकर उनकी तरफ दौड़ते हैं, जिनसे भयभीत होकर वह दौड़ने लगते है, तभी एक ट्रैक्टर पर सवार एक आंदोलनकारी उनका मार्ग रोक लेता है। इसके बाद पीएम दूसरी तरफ दौड़ते हैं, लेकिन यहाँ भी एक ट्रैक्टर उनका रास्ता रोक देता है।
वायरल वीडियो में इसके बाद प्रदर्शनकारी फ्लाईओवर के बीचोंबीच पीएम मोदी को चारों तरफ से घेर लेते है। इस वीडियो में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को घेर कर फ्लाईओवर से नीचे फेंकते दिखाया गया है। गौरतलब है, कि पंजाब में घटे इस घटनाक्रम के बाद आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने इसे ‘खालिस्तान आजादी’ का आगाज कहा था।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर किया एनिमेटेड वीडियो
यह वीडियो 1 दिसंबर 2020 को खालिस्तानी संगठन की तरफ से यूट्यूब चैनल पर DHAKKA GAMING पर अपलोड किया गया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा इस वीडियो को ट्विटर प्लेटफॉर्म पर साँझा करते हुए लिखा, कि YouTube पर एक वर्ष पहले ये एनिमेटेड वीडियो खालिस्तानियों द्वारा डाला गया। इसमें मोदी जी को फ्लाईओवर के ऊपर नकली किसानों द्वारा रोक कर, घेर कर मारने की कोशिश की जाती है। जैसा इस वीडियो में है। हूबहू वैसे ही पंजाब में करने की कोशिश की गई।
YouTube पर एक साल पहले ये एनिमेटेड वीडियो खालिस्तानियों द्वारा डाला गया
इसमें मोदी जी को फ्लाईओवर के ऊपर नकली किसानों द्वारा रोककर, घेरकर मारने की कोशिश की जाती हैं
जैसा इस वीडियो में हैं, हूबहू वैसे ही पंजाब में करने की कोशिश की गई
This is serioushttps://t.co/MmY89xUxtl
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 7, 2022
उल्लेखनीय है, कि पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक की घटना के बाद सिख फॉर जस्टिस’ के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत सरकार को धमकी देते हुए कहा था, “पंजाब ने आजादी की ओर पहला कदम बढ़ाया है। वहीं 3 जनवरी 2022 को अपलोड किये गए एक वीडियो के जरिये खालिस्तानी संगठन ने पंजाब में पीएम मोदी का विरोध करने के लिए ‘किसानों’ को भड़काया था और एक लाख डॉलर (74,41,015 रुपए) इनाम की घोषणा भी की थी।