चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद सर्द मौसम में भी उत्तराखंड की सियासत गर्मा गई है। बीते सोमवार को पुष्कर सिंह धामी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला गया था। चुनावी सरगर्मियों के बीच उत्तराखड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा चुनाव से पहले ‘टाइम्स नाउ’ चैनल पर ओपिनियन पोल के सर्वे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने अपनी पार्टी का पक्ष रखते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
सामान्य कार्यकर्त्ता भी बन सकता है मुख्यमंत्री
उल्लेखनीय है, कि उत्तराखंड राज्य में हरीश रावत कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े चेहरे है, वहीं भाजपा की तरफ से मात्र छह महीने पूर्व निर्वाचित युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनावी संग्राम में उतारा गया है। न्यूज चैनल में बहस के दौरान सीएम धामी द्वारा कहा गया, कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहाँ किसी सामान्य सदस्य को किसी भी समय कोई भी बड़ा दायित्व दिया जा सकता है, और वो कार्यकर्ता दसवें क्रम में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करता है।
सीएम धामी ने स्वयं का उदाहरण दिया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा, कि वे किसी अहंकार के वश में ये सभी बातें नहीं बोल रहे है, बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखंड के नागरिक प्रत्यक्ष देख रहे है, कि ना तो नागरिको के ऊपर हमने डम्पर चलाए है, और ना ही भ्रष्टाचार किया है। सीएम धामी ने न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा, कि हमने कोई काले कारनामे नहीं किए है, बल्कि जनता के लिए कार्य किये है। सीएम धामी ने कांग्रेस कि सत्ता वापसी को ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ बताते हुए कहा, कि कुर्सी के लिए लड़ाई इतनी ज्यादा है कि ये कुछ भी कर सकते है।
कांग्रेस पर कसा तंज, पहले घर के मामले सुलझा लें
न्यूज चैनल की बहस के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पूर्व सीएम हरीश रावत से पूछा, कि ओपिनियन पोल के सर्वे से, वे इतने उत्तेजित क्यों है। सीएम धामी ने हरीश रावत पर तंज कस्ते हुए कहा, कि आपके नजरिये से मैं अपरिपक़्व हो सकता हूँ, लेकिन पहले आप घर के मामले सुलझा लीजिए, क्योंकि आपकी परिपक्वता जनता ने देखी है। इस पर हरीश रावत ने कहा, कि चुनाव में पराजित होने से किसी नेता की पहचान नहीं होती है।
देखिए… किस तरह धाकड़ धामी की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए हरीश रावत! pic.twitter.com/7WxKdadIQM
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) January 11, 2022
बीजेपी का दसवें क्रम का बल्लेबाज भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकता है
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी का एक सामान्य सदस्य भी सीएम बन सकता है और दसवें क्रम का बल्लेबाज भी ओपनिंग आकर बेहतर बल्लेबाजी कर सकता है। सीएम धामी ने हरीश रावत को याद दिलाया, कि किस प्रकार पिछले चुनाव में वे दोनों विधानसभा सीटों पर हार गए थे। बीते सोमवार को सीएम धामी ने देहरादून के होटल में आयोजित सभा में भी कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था, कि जिस पार्टी के नेताओं ने देवभूमि के धरती पुत्र सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सड़क का गुंडा कहा, वो आज सैनिकों की बात कर रहे है।