फास्ट फूड संस्कृति में पिज्जा ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है। आज के दौर में ‘क्या बच्चे और क्या बुजुर्ग’ बड़े चाव से सभी वर्ग के लोग पिज़्जा का लुफ्त उठाते है। ऑफिस में पार्टी हो या जन्मदिन का उत्सव वर्तमान में सभी पिज्जा की डिमांड करते है। हालाँकि हम आपको न्यूजीलैंड से आयी वो खबर बताने जा रहे है, जिसके बाद पिज्जा खाने से पहले आप कई बार सोच विचार करेंगे।
न्यूजीलैंड हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के निवासी एक व्यक्ति ने एक लोकप्रिय ब्रांड के पिज्जा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। पिज़्जा ऑडर करने वाले व्यक्ति ने दावा किया है, कि उसने एक मशहूर ब्रांड की कंपनी से पिज्जा मंगवाया था, लेकिन जब उसने पिज़्जा को गौर से देखा तो उसमें जिंदा कीड़े पाए गए।
A West Auckland man says he was left feeling sick after allegedly discovering maggots on a takeaway pizza
https://t.co/NWYp3uxG05 pic.twitter.com/6JtqdvAS8a
— nzherald (@nzherald) January 13, 2022
पिज़्जा मांगने वाले रेगीनाल्ड थालारी नामक शख्स के अनुसार, ये कीड़े पिज्जा के ऊपर चलते दिखाई दिए थे। पिज़्जा में महज एक या दो कीड़े नहीं थे, बल्कि पिज्जा में कीड़ों का एक गुच्छा नजर आ रहा था। व्यक्ति ने बताया, कि उसने चार पिज्जा ऑर्डर किये थे। डिलीवरी के बाद जब पिज्जा घर पर आया तो व्यक्ति ने पिज्जा बॉक्स को खोला।
रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद व्यक्ति ने पिज्जा के कुछ स्लाइस खा भी लिए थे, लेकिन इसके बाद उन्हें पिज्जा स्लाइस के ऊपर छोटे-छोटे कीड़ो को रेंगते हुए देखे, जब व्यक्ति ने और गहनता से पिज्जा की जांच की तो उन्हें तत्काल उल्टी आ गई। उन्हें पिज्जा के ऊपर सफेद रंग के ढेर सारे कीड़े रेंगते हुए नजर आये। पिज्जा ऑडर करने वाले व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पिज्जा की घिनौनी तस्वीरें शेयर की है, जिन्हे देखने ले बाद शायद ही लोग कभी पिज्जा खा पाएंगे।