बीजेपी के तेजतर्रार और सरल स्वाभाव वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने अपने काफिले के गुजरने के दौरान ट्रैफिक को रोके जाने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। सड़क मार्ग से सीएम के काफिले के दौरान ट्रैफिक में फंसी जनता की समस्या को देख मुख्यमंत्री हिमंता ने अपने वाहन से उतर कर अधिकारियों से कहा, “अरे DC साहब, ये क्या नाटक है? यहाँ कोई राजा-महाराजा आ रहा है? ऐसा मत करो, जनता को परेशानी हो रही है।”
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी भी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स मुख्यमंत्री की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे हैं। सीएम सरमा पहले भी वीआईपी संस्कृति के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके है।
"I reprimanded officials concerned for halting traffic for me, despite clear direction not to create inconvenience for people during my visit. For over 15 mins, NH was blocked incl ambulances. This VIP culture is not acceptable in today’s Assam," CM Himanta B Sarma
(file pic) pic.twitter.com/BbsknAGpBt
— ANI (@ANI) January 15, 2022
पूर्व में दे चुके है स्पष्ट निर्देश
असम के सीएम हिमंता सरमा ने कहा, कि उन्होंने पूर्व में ही अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दे रखे है, कि मुख्यमंत्री का काफिला जब भी किसी क्षेत्र से गुजरे, तो इस दौरान आम नागरिकों को ट्रैफिक की समस्या से कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सीएम सरमा ने कहा, कि निर्देशों के बाबजूद भी सड़क पर ट्रैफिक को रोका गया। इसी आधार पर उन्होंने दोषी अधिकारियों को फटकार लगाई।
एम्बुलेंस को ट्रैफिक में फंसा देख, चढ़ा पारा
सीएम हिमंता सरमा NH-37 के पास स्थित गुमोथागाँव में सड़क निर्माण की आधारशिला रखने के लिए गए थे। काफिले के सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान ट्रैफिक जाम को देख कर सीएम ने नगाँव के डीसी को फटकार लगाई। सीएम हिमंता ने बताया, कि तकरीबन 15 मिनटों तक राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के ट्रैफिक को रोका गया था। इस ट्रैफिक में एम्बुलेंस भी जाम की वजह से फंसी हुई थी।
पसंद नहीं ‘वीआईपी’ संस्कृति
उल्लेखनीय है, कि सीएम हिमंता बिस्वा सरमा पहले ही अपनी गाड़ियों के काफिले को घटा सीमित कर चुके है। सीएम सरमा ने अपने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है, कि उन्हें ये वीआईपी संस्कृति कतई स्वीकार्य नहीं है। सीएम हिमंता ने कहा, कि यदि सरकार जनता के हित में बेहतर प्रदर्शन नहीं करती है, तो इससे विरोधियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।