देश में गृहयुद्ध की धमकी देने वाले तौकीर रजा ने एक बार फिर जहर उगलते हुए कहा है, कि बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए लोग आतंकी नहीं, शहीद थे। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को एक दिन पहले समर्थन देने वाले तौकीर रजा ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर बाटला हाउस कांड की जांच की बात कही थी, लेकिन उसने इस मामले की जांच नहीं कराई।
बरेली में कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तौकीर रजा से सवाल पूछा गया था, कि वर्तमान में आप कांग्रेस के सहयोग की बात कर रहे है, लेकिन पहले आप कांग्रेस के कट्टर आलोचक हुआ करते थे। इस पर तौकीर रजा ने कहा, कि ये बात सही है, कि हम कांग्रेस के हमेशा खिलाफ रहे है।
'बाटला हाउस एनकाउंटर में जो आतंकवादी मारे गए उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए'
अगर Congress ने जांच करवा ली होती तो ये सच दुनिया के सामने आता' : Taukir Raza #UPElections2022 #batlahouse pic.twitter.com/KtpWlPcbai
— News24 (@news24tvchannel) January 19, 2022
2009 में में मैं कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था और हमने कांग्रेस को चुनाव जिताया था। उस दौरान मैंने मंच से कहा था, कि कांग्रेस ये गलतफहमी ना पाले, कि उन्हें माफ कर दिया गया है। उन्होंने मुझसे कहा था, कि सरकार के गठन के बाद हम सबसे पहले बाटला हाउस एनकाउंटर की जाँच करवाएँगे, लेकिन उन्होंने सोचा कि अब तो हमारी सरकार बन गई।
कांग्रेस ने ‘बाटला हाउस एनकाउंटर’ की जाँच नहीं करवाई
मौलाना तौकीर रजा ने कहा, कि अगर बाटला हाउस एनकाउंटर की जाँच करवा ली गई होती, तो दुनिया को पता चल जाता जो मारे गए वो आतंकवादी नहीं थे। उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। जो पुलिस इंस्पेक्टर शर्मा मारे गए, उनका कत्ल हुआ था,और उनको उनकी ही पुलिस ने मारा था। तौकीर रजा ने कहा, कि इस खुलासे से पुलिस का मनोबल टूटेगा। उन्हें पुलिस के मनोबल की अधिक चिंता थी। हमारे 20 करोड़ मुसलमानों के मनोबल की उन्हें कोई परवाह नहीं थी। हमारे बच्चों को इस तरह आतंकवादी कह कर मार डाला गया। कांग्रेस से मेरी हमेशा यही शिकायतें रहीं है।
तौकीर रजा ने टीवी एंकर को लाइव शो में धमकाया
गौरतलब है, कि कुछ दिनों पहले एक न्यूज टीवी डिबेट में मौलाना तौकीर रजा ने एंकर अमन चोपड़ा को लाइव शो के दौरान धमकी दी थी। तौकीर रजा के पुराने विवादित बयानों पर जब न्यूज एंकर ने सवाल पूछने शुरू किये, तो तौकीर रजा ने अपना आपा खोते हुए, एंकर को कहा था, कि या तो वे उनसे तमीज में बात करें, वरना उनका मुँह तोड़ दिया जाएगा।
Taukir Raza is threatening @AmanChopra_ with consequences like Kamlesh Tiwari.
And Congress promotes such people and may reward too instead of sacking him.
pic.twitter.com/Igj6caG11v— Dharmendra Chhonkar (@yoursdharm) January 18, 2022
बाटला हाउस एनकाउंटर
देश की राजधानी दिल्ली को 13 सितंबर 2008 के दिन आतंकवादियों ने अलग-अलग स्थानों पर बम धमाके कर दहला दिया था। इस आतंकी घटना में 39 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। 19 सितंबर 2008 को पुलिस के साथ मुठभेड़ में बाटला हाउस में दो आतंकी मारे गए थे, जबकि एक आतंकी ने समर्पण कर दिया था। इसके अलावा दो आतंकी भागने में कामयाब रहे। दुखद रूप से इस मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गए थे और एक अन्य पुलिसकर्मी बलवंत गोली लगने से घायल हो गए थे।