टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (9 फरवरी 2022) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 3 मैचों की एकदिवसीय शृंखला का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्जकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
भारत के 1000वें एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा पहली बार बतौर पूर्णकालिक वनडे कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे थे। टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम वनडे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वर्तमान में भारतीय टीम के पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद है। टीम के उपकप्तान केएल राहुल भी दूसरे एकदिवसीय मैच में मैदान में वापसी करेंगे।
केएल राहुल बहन की शादी की वजह से पहले वनडे मैच में शामिल नहीं हुए थे। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि केएल राहुल कप्तान रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे, या वह मध्य क्रम में खेलेंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू हो जाएगा, जबकि मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस किया जायेगा।
जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 176 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया था। इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 28वें ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली थी।