पेशेवर पहलवान और हॉलीवुड व बॉलीवुड की फिल्मो में काम कर चुके ‘द ग्रेट खली’ के नाम से लोकप्रिय दलीप सिंह राणा गुरुवार (10 फरवरी 2022) को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है। कई बार रिंग में अंडरटेकर और बिग शो जैसे पहलवानों को धूल चाटने वाले “द ग्रेट खली” ने अपना राजनितिक सफर शुरू कर दिया है। दिल्ली स्थित बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में खली को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।
#WATCH Professional wrestler Dalip Singh Rana, also known as The Great Khali, joins BJP in Delhi pic.twitter.com/BmB7WbpZzx
— ANI (@ANI) February 10, 2022
पंजाब विधानसभा चुनावो में पार्टी को हो सकता फायदा
हिमाचल के निवासी पूर्व (WWE) चैंपियन खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है। पंजाब पुलिस में अधिकारी रह चुके खली के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है, कि पांच राज्यों में होने वाले चुनावो में भाजपा को लाभ मिल सकता है। वर्तमान में खली जालंधर में कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी (CWE) का संचालन करते है। पेशेवर कुश्ती से कैरियर की शुरुआत करने वाले खली चार हॉलीवुड फिल्मों, दो बॉलीवुड फिल्मों और कई टेलीविज़न शो में अभिनय कर चुके है। खली (WWW) के मुकाबलों में कई बड़े पहलवानों जैसे द अंडरटेकर,जॉन सीना,केन,बिग शो के साथ रिंग में फाइट कर चुके है।
प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यो को देखकर बीजेपी में आया
“द ग्रेट खली” ने भाजपा पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा, कि बीजेपी में आकर उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा, कि अमेरिका में मुझे शोहरत और धन की कोई कमी नहीं थी, लेकिन राष्ट्र के प्रति प्रेम मुझे वापस खींच लाया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्रहित में किये गए विकास कार्यो को देखकर मैंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। मैंने सोचा, कि क्यों ना राष्ट्र उन्नति की इस यात्रा में मैं भी शामिल हो जाऊ। खली ने कहा, कि ‘भाजपा की भारत को आगे बढ़ाने की नीति से प्रभावित होकर मैंने भाजपा ज्वाइन की है। पार्टी संगठन मुझे जो जिम्मेदारी देगी, मेरा पूरा प्रयास होगा, कि मैं उस पर खरा उतर सकूं।
उल्लेखनीय है, कि इससे पहले पिछले साल ‘ग्रेट खली’ आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर चुके है। इसके बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। बता दें ,कि पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच ‘ द ग्रेट खली (The Great Khali) की एंट्री भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकती है।